श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब के कपाट अब से कुछ देर बाद दोपहर ठीक डेढ़ बजे होंगे बन्द

Team PahadRaftar

श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब के कपाट अब से कुछ देर बाद दोपहर ठीक डेढ़ बजे होंगे बन्द

संजय कुंवर,हेमकुंट साहिब

शीतकाल के लिए आज बंद होंगे श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब के कपाट,करीब दो हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे है साल की अंतिम अरदास में शामिल होने, हेमकुंट साहिब,अभी पंजाब से हेमकुंट साहिब पहुंचे बैंड के दस्ते द्वारा गुरुद्वारा परिसर के बाहर बैंड का प्रदर्शन किया जा रहा है।

उत्तराखंड के उच्च हिमालई हिंदू सिक्ख आस्था का संगम तीर्थ हेमकुंड साहिब और श्री लोकपाल लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। कपाट अब से कुछ देर बाद दोपहर डेढ़ बजे शुभ मुहूर्त में बंद कर दिए जाएंगे। वहीं आज ही हिंदू पौराणिक तीर्थ श्री लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी हेमकुंट साहिब के कपाट के साथ साथ शीटकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे, श्री लक्ष्मण लोकपाल मंदिर समिति पुलना ने लोकपाल मंदिर के कपाट बंदी से पहले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है दोपहर डेढ़ बजे अभिषेक भोग प्रसाद के बाद लोकपाल मंदिर के कपाट भी बंद हो जाएंगे, वहीं इस पावन पल के साक्षी बनने के लिए श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब धाम में करीब दो हजार से अधिक तीर्थयात्री आज पहुंचे हैं। श्री हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं अब अंतिम चरण में हैं। अभी साल की अंतिम अरदास के बाद हुक्म नामा पढ़ा जायेगा, तत्पश्चात पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के दिव्य स्वरूप को पंच प्यारों की अगुवाई में बैंड बाजे की मधुर धुनों और बोले सोनिहाल के उद्घोष के साथ भव्य रूप से सर्च खंड में स्थापित कर दिया जायेगा और इसके साथ ही शीट काल के लिए हेमकुंट साहिब के कपाट बन्द कर दिए जाएंगे।
मंगलवार को सप्त शृंग चोटियों में देर सांय की बर्फबारी के बाद आज सुबह से चटक धूप खिली हुई है। खिली धूप के बीच ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा वरिष्ट प्रबंधक सरदार सेवा सिंह, सरदार गुरुमीत सिंह, हेमकुंट साहिब में क्लोजिंग शिरोमणि में शरीक हुए हैं।

Next Post

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने किए बदरी विशाल के दर्शन

संजय कुंवर भू – बैकुंठ धाम श्री बदरीनाथ में वीआईपी का आने का सिलसिला लगातार जारी है। धाम में खिली धूप के बीच इंडियन क्रिकेट टीम के जाने माने खिलाड़ी सुरेश रैना भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए आज बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां बीकेटीसी प्रबंधन द्वारा क्रिकेटर सुरेश रैना […]

You May Like