जिलाधिकारी ने चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के यात्रा पड़ावों का किया निरीक्षण, आगे के लिए पैदल मार्गों पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के अधिकारियों को दिए निर्देश – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

चतुर्थ केदार रूद्रनाथ धाम की बेहतर यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सगर से रूद्रनाथ तक पैदल यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अगले वर्ष यात्रा शुरू होने से पहले विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि हर साल देश विदेश के हजारों श्रद्वालु रूद्रनाथ के दर्शनों के लिए पहुॅचते है। अगले वर्ष की यात्रा शुरू होने से पहले तीर्थ यात्रियों के लिए यात्रामार्ग को सुगम्य बनाने एवं मार्ग में यात्री सुविधाओं को विकसित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यात्रा मार्ग पर ल्वीटॉक के निकट क्षतिग्रस्त पुलिया का आपदा मद से पुर्ननिर्माण कराने के निर्देश दिए। कहा कि जहां पर भी यात्रामार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है उसका पुर्ननिर्माण किया जाए। जिलाधिकारी ने अगली यात्रा शुरू होने से पहले रूद्रनाथ मंदिर का सौन्दर्यीकरण कराने, मंदिर परिसर में यात्रियों की सुविधा के लिए सोलर लाइट लगाने, सगर तथा रूद्रनाथ में मंदिर प्रवेश द्वार का निर्माण कराने, पैदल मार्ग में व्यूप्वाइंट निर्माण एवं शौचालय बनाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएफओ अमित कंवर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडेय, सीएचओ तेजपाल सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी आदि मौजूद थे।

Next Post

चमोली : मौसम विभाग की चेतावनी के चलते होमगार्ड की 18 - 19 अक्टूबर को होने वाली भर्ती परीक्षा हुई स्थगित, पूरी जानकारी के लिए बढ़े पहाड़ रफ्तार

मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा, आकाशीय बिजली एवं तेज रफ्तार से झक्कड आने की चेतावनी के दृष्टिगत 18 और 19 अक्टूबर को होने वाली होमगार्ड स्वयं सेवकों की शारीरिक भर्ती परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई है। होमगार्ड जिला कमाण्डेटं निर्मल जोशी ने बताया कि 18 अक्टूबर को समस्त ब्लॉकों के […]

You May Like