पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन की तहसील स्तरीय समिति की बैठक कर्णप्रयाग मीडिया सभागार में संपन्न हुई। जिसमें पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। रविवार को पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन की तहसील समिति कर्णप्रयाग मीडिया सभागार में केएस असवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें तहसील स्तर के सभी पत्रकारों ने प्रतिभाग किया। जिसमें पत्रकारों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। पत्रकारों ने कहा कि कोविड काल में पत्रकारों द्वारा जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग की गई बावजूद सरकार द्वारा कभी भी उन्हें फ्रंटलाइन वारियर्स से सम्मानित नहीं किया गया। सभी ने एकजुटता से कहा की इसी तरह अनदेखी होती रही तो तहसील पत्रकारों द्वारा अपना एक नया पोर्टल बनाने पर भी विचार किया जाएगा। बैठक में चर्चा की गई कि आगामी 12 सितंबर को बैठक कर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। और पत्रकारों से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।इस अवसर पर लक्ष्मी प्रसाद कुमेडी, दिनेश जोशी, केएस असवाल, दीपक शाह,प्रदीप चौहान, दिनेश गिरी, सतीश गैरोला, गौपी डिमरी व कालिका सिरस्वालसहित अन्य उपस्थित रहे।
बड़ी खबर : चारधाम यात्रा खोलने को लेकर उग्र हुए हक़हकुकधारी, बदरीनाथ दर्शन की जिद पर अडे, पुलिस ने रोका - संजय कुंवर बदरीनाथ धाम
Mon Sep 6 , 2021