निस्वार्थ व सच्चे मन से जनसेवा में जुटे हैं टैक्सी चालक : रघुवीर बिष्ट

Team PahadRaftar

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने चमोली में टैक्सी यूनियन चमोली के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक निस्वार्थ व सच्चे मन से हमेशा ही जन सेवा में जुटे रहते हैं।

टैक्सी यूनियन के सदस्यों द्वारा अपने खुद के सहयोग द्वारा चमोली बस अड्डे पर बनाए गए नवनिर्मित टैक्सी यूनियन भवन के लोकार्पण के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी टैक्सी चालक सर्वप्रथम स्वरोजगार के प्रथम उदाहरण हैं। क्योंकि उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में रोजगार के अन्य उचित माध्यम न होने के कारण पढ़ा-लिखा नौजवान अपने संसाधनों से एवं सरकार द्वारा चलाई गई वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना अथवा दीनदयाल उपाध्याय बेरोजगार कल्याण योजना से जुड़कर टैक्सी वाहनों का क्रय करते हैं। उसके बाद अनवरत रात दिन निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करते हैं।

कहा कि कमोवेश हमने देखा है कि मध्य रात्रि को जब गांव में कोई बीमार हो जाता है तो सर्वप्रथम वाहन चालक का ही ध्यान आता है। उस दौरान वाहन चालक देवदूत बनकर मध्य रात्रि में भी जनता की सेवा के लिए तत्पर रहता है। गांवों को जाने वाली विकट सड़कों पर भी विकट परिस्थितियों में हर समय समाज की सेवा के लिए तत्पर खड़े रहते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि विगत दो वर्षों से कोविड-19 के कारण टैक्सी मालिकों एवं टैक्सी चालकों को आर्थिक क्षति पहुंची है। जिसके लिए सरकार द्वारा छह माह का टैक्स माफ कर दिया गया है। रजिस्टर्ड वाहन स्वामियों को दो हाजर रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी गई। कार्यक्रम में विनोद कनवासी, राकेश सिंह नेगी, संदीप गुसांई, सत्येंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह नेगी, राजीव पनियाल, पप्पू कुमार, सुखवीर सिंह, कन्हैया वर्मा, दिलीप सिंह पडियार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Next Post

लोनिवि के संविदा कनिष्ठ अभियंता ने सरकार से नियमितीकरण की मांग की - पहाड़ रफ्तार

लोक निर्माण विभाग के संविदा पर तैनात कनिष्ठ अभियंताओं ने सरकार से शीघ्र ही नियमितीकरण की मांग की है। संविदा कनिष्ठ अभियंता संघ के जिलाध्यक्ष अशोक मैखुरी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग में संविदा पर लंबे समय से कनिष्ठ अभियंता कार्यरत हैं। बताया कि कम मानदेय के बावजूद संविदा अभियंता विभाग में लगातार अपनी […]

You May Like