तपोवन त्रासदी : 19वाँ दिन इंटेक एडिट टनल के टी पॉइंट 180 मीटर तक पहुँची टीम – संजय कुँवर तपोवन

Team PahadRaftar

तपोवन त्रासदी : 19वाँ दिन इंटेक एडिट टर्नल के टी पॉइंट 180 मीटर तक पहुँची टीम
संजय कुँवर तपोवन
तपोवन आपदा को आज 19 दिन हो गए हैं। ऋषि गंगा घाटी और तपोवन इंटेक एडिट टनल में रेस्क्यू और एक्साबेसन कार्य जारी है, देर रात 11बजकर 10 मिनट से सुबह 2:10 तक मकिंग सफाई कार्य जारी रहा टर्नल में पानी के रिसाव के बाद भी कार्य जारी है।

फिल्हाल टनल में 180 मीटर पॉइंट तक पहुँचने की बात कही जा रही है,पिछले 48 घण्टों से टर्नल सहित बैराज साईट इलाके से NDRF को कोई बॉडी नही मिली है। उधर रैणी में भी ऋषि गंगा प्रोजेक्ट साईट के आसपास रेस्क्यू जारी है। अब तक कुल 70 शव बरामद हा चुके हैं और 29 मानव अंग भी, वहीं 134 अभी भी लापता बताये जा रहे है।

Next Post

डीएम की अभिनव पहल : चिपको की याद में सुन्दर पार्क, पर्यावरण संरक्षण का संदेश - पहाड़ रफ्तार

पर्यावरण को बचाने के लिए 1970 के दशक में चला प्रसिद्धि चिपको आंदोलन की यादों में जिला प्रशासन चमोली द्वारा गोपेश्वर मुख्यालय में एक सुन्दर पार्क बनाया गया है। जो हर किसी के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। इस पार्क के माध्यम से पर्यावरण को बचाने हेतु संदेश […]

You May Like