औली : बर्ड वाचिंग कैम्प के चौथे दिन 7वर्षीय अनन्या मेंगवाल ने भी की बर्डिंग

Team PahadRaftar

बर्ड वाचिंग कैम्प के चौथे दिन 7वर्षीय अनन्या मेंगवाल ने भी की बर्डिंग,ऐश ड्रोंगो(सलेटी भुजंगा)पक्षी को घोंसले में बैठा देख खिले युवा बर्डरों के चेहरे

संजय कुंवर,जोशीमठ

स्थानीय युवाओं को प्रकृति पर्यटन और बर्ड वाचिंग के प्रति जागरूक बढ़ाने के साथ उनकी आजीविका संवर्धन हेतु भारतीय वन्य जीव संस्थान के तत्वाधान में सुनील औली में चल रहे 5दिनी बर्ड वाचिंग ट्रैनिंग के चौथे दिन फरक्या ग्वाड औली क्षेत्र के जंगलों में प्रशिक्षु युवाओं ने पक्षी अवलोकन किया, बर्डिंग के दौरान प्रशिक्षु युवाओं को पहाड़ी ऐश ड्रोंगों पक्षी अपने प्राकृतिक आवास घोंसले में बैठा नजर आया,वहीं बर्डिग के प्रति जागरूकता के चलते 7वर्षीय अनन्या मेंगवाल ने भी बर्डिग ट्रैनिंग कैम्प औली में प्रतिभाग कर युवाओं के साथ फॉरेस्ट में बर्ड वाचिंग के गुर सीखे,और जज्बे के साथ फील्ड में वेनाकुलर की सहायता से कई पक्षियों को पहचाना।

वहीं पक्षी अवलोकन के दौरान प्रशिक्षु टीम को खूबसूरत सलेटी भुजंगा,ऐश ड्रोंगो पक्षी अपने घोंसले में बैठा नजर आया जिसको देख बर्ड वाचिंग प्रशिक्षुओ के चेहरे खिल गए, प्रातः काल की शिफ्ट में परसारी लामरी के समीप युवाओं ने पैड थ्रोश, ग्रे विंग ब्लैक बर्ड, वैडिटर फ्लाई कैचर, रैड बिल्ड ब्लू मैगपी,ऐश ड्रोंगो ब्लैक बुलबुल,वाइट वागटेल,गोल्डन फिंच, इंडियन कुकू, ग्रेट बर्बिट सहित करीब डेढ़ दर्जन पक्षियों का उनके प्राकृतिक आवासों के आसपास अवलोकन कर उनकी पहचान की.

बर्ड वाचिंग कैम्प के व्यवस्थापक विवेक पंवार ने बताया की औली लामरी,पर्सारी क्षेत्र में पक्षी अवलोकन के लिए आदर्श स्पॉट है, प्रातः काल में यहां काफी तादात में पक्षियों की प्रजातियां दिखाई दे रही है जो बर्ड वाचिंग प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, उन्होंने जानकारी दी की कल इस बर्ड वाचिंग कैम्प का अंतिम दिन है।

Next Post

ऊखीमठ :  गौरीकुण्ड - केदारनाथ पैदल मार्ग की 44 दुकानों का प्रशासन ने लॉटरी माध्यम से किया आवंटन

ऊखीमठ :  गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर यात्रा काल के दौरान संचालित होने वाली 44 दुकानों का आवंटन तहसील प्रशासन द्वारा लाटरी के माध्यम से किया गया। विगत 19 अप्रैल को सम्पन्न हुए 18 वीं लोकसभा चुनाव के कारण इस बार विगत वर्षों की तुलना में 44 दुकानों के […]

You May Like