तपोवन टनल में 16 वें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 35 लोगों तक अब भी नहीं पहुंच पाई रेस्क्यू टीम ! – संजय कुंवर तपोवन

Team PahadRaftar

आपदा अपडेट तपोवन डे 16th
संजय कुँवर तपोवन,,,,,,
ऋषि गंगा रैंणी और तपोवन क्षेत्र में आई हिम सुनामी को आज 16 दिन हो गए हैं लेकिन तपोवन इंटेक एडिट टर्नल के 180 मीटर के टी पॉइंट में फंसे,35 जिंदगीयों तक रेस्क्यू टीम अभी भी नही पहुँच सकी है। टनल से लगातार मलवा और पानी का रिसाव जारी है, जिससे रेस्क्यू में बाधा आ रही है।

ऋषि गंगा के जल प्रलय के बाद से ही प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा राहत बचाव कार्य लगातार जारी है। वहीं आपदा में लापता हुए 204 व्यक्तियों में से अब तक 68 शव और 28 मानव अंग बरामद किए जा चुके हैं और 136 लोग अभी लापता चल रहे हैं। जिनकी तलाश जारी है।
तपोवन सुरंग से डी वाटरिंग और मलवा हटाने का काम जारी है। टनल से अब तक 14 डेडबाॅडी रिकवर हो चुकी है। एनडीआरएफ टीम लगातार बैराज साईट और टर्नल में सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाये हुए है,अब तक 39 व्यक्तियों की शिनाख्त हो चुकी है। रविवार को चमोली घाट पर 02 मानव अंगों का अंतिम संस्कार भी किया गया।

वहीं मुख्यमंत्री के आदेशों के अनुपालन में अब तक 29 मृतकों के परिजनों को 1 करोड 16 लाख अहैतुक सहायता राशि वितरण के अतिरिक्त 11 घायलों एवं एक परिवार को गृह अनुदान का वितरण किया जा चुका है। वही 03 मृतक पशुओं का मुआवजा भी बांटा गया है। जिला प्रशासन द्वारा अब तक 34 मृतक व्यक्तियों को मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है।
प्रभावित क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 2127 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और 180 पशुओं की चिकित्सा के साथ दवा एवं 84 फीड ब्लाक वितरित किए गए। प्रभावित परिवारों को 555 राशन किट व 46 सोलर लाइट वितरण के अतिरिक्त तपोवन और रैणी में संचालित राहत शिविरों में अब तक 8554 लोगों को भोजन कराया गया। प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी एवं खाद्यान्न की आपूर्ति सुचारू है।

Next Post

एनटीपीसी ने जमा की 8 मृतक श्रमिकों की क्षतिपूर्ति - संजय कुँवर चमोली

एनटीपीसी ने जमा की 8 मृतक श्रमिकों की क्षतिपूर्ति, प्रत्येक पीड़ित परिवार के मुआवजे की प्रक्रिया जारी संजय कुँवर चमोली उत्तराखंड के चमोली जिले में आई प्राकृतिक आपदा के कारण तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना में काम कर रहे सैकड़ों श्रमिक लापता हैं। राहत कार्यों के बीच अब तक 19 शव बरामद […]

You May Like