तपोवन :इंटेक एडिट टनल में रेस्क्यू कार्य जारी,SFT टनल में कैमरा भेजने की तैयारी – संजय कुँवर तपोवन,(जोशीमठ)

Team PahadRaftar

तपोवन :इंटेक एडिट टनल में रेस्क्यू कार्य जारी,SFT टनल में कैमरा भेजने की तैयारी
संजय कुँवर तपोवन,(जोशीमठ)
तपोवन इंटेक एडिट टनल में रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर रात में भी जारी है,टनल में अभी (SFT) टनल तक पहुँच बनाने के प्रयास जारी है,वही टनल में करीब 140मीटर तक मकिंग साफ कर दी गई है,आज टनल से 3शव रेस्क्यू हुए है,अबतक इंटेक टनल से 9 शव बरामद हो चुके है,NDRF,SDRF सहित अन्य बचाव दल के सदस्य ऋषि गंगा साइट और तपोवन इंटेक एडिट टनल में बचाव कार्य में जुटी हुई है,

Next Post

ऋषि गंगा घाटी में वैकल्पिक पुल और ट्रॉली बनने से प्रभावित गांव के ग्रामीण करने लगे अपने गंतव्य के आवाजाही - संजय कुंवर की रैणी तपोवन से खास रिपोर्ट

ऋषि गंगा घाटी में वैकल्पिक पुल और ट्रॉली बनने से प्रभावित गांव के ग्रामीण करने लगे अपने गंतव्य के आवाजाही संजय कुँवर रैणी तपोवन ऋषि गंगा में आए सैलाब से अपने ही गाँवों में कैद होकर रह गए नीति घाटी और धौली गंगा घाटी के 13 गाँवों के 465 परिवार […]

You May Like