
तपोवन :इंटेक एडिट टनल में रेस्क्यू कार्य जारी,SFT टनल में कैमरा भेजने की तैयारी
संजय कुँवर तपोवन,(जोशीमठ)
तपोवन इंटेक एडिट टनल में रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर रात में भी जारी है,टनल में अभी (SFT) टनल तक पहुँच बनाने के प्रयास जारी है,वही टनल में करीब 140मीटर तक मकिंग साफ कर दी गई है,आज टनल से 3शव रेस्क्यू हुए है,अबतक इंटेक टनल से 9 शव बरामद हो चुके है,NDRF,SDRF सहित अन्य बचाव दल के सदस्य ऋषि गंगा साइट और तपोवन इंटेक एडिट टनल में बचाव कार्य में जुटी हुई है,