तम्बाकू निषेध दिवस पर राइंका गोपेश्वर के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली, ली शपथ – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

अटल उत्कृष्ट श्री १००८ गीता स्वामी राजकीय इंटर में तम्बाकू निषेध दिवस पर ली गयी शपथ

तम्बाकू निषेध दिवस पर अटल उत्कृष्ट श्री १००८ गीता स्वामी राजकीय इंटर कॉलेज में सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने धूम्रपान, मद्यपान और तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ ली गई। तम्बाकू निषेध दिवस पर एनसीसी कैप्टन कुंवर सिंह रावत और एएनओ विजय पंत के नेतृत्व में सीनियर कैडेट्स ने गोपेश्वर नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी राजेन्द्र असवाल ने एनएसएस के स्वयं सेवियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह ने छात्र – छात्राओं को अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी छात्र और शिक्षकों को ऐसी गतिविधियों से दूर रहना चाहिए जिसका प्रभाव हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य तथा हमारे दैनिक जीवन व समाज पर प्रतिकूल पड़ता है। डीएस कण्डेरी ने छात्र – छात्राओं को तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर छात्र – छात्राओं द्वारा तख्तियां बनाई गई। छात्रों ने भाषण और पेंटिंग प्रदर्शनी के माध्यम से तम्बाकू निषेध दिवस को प्रेरणादायक बनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र और शिक्षक मौजूद रहे।

Next Post

काकभुसंडी पर्वत लेक से पांच ट्रेकरों का हुआ सफल रेस्क्यू, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार का रहा विशेष सहयोग

जोशीमठ : काकभुसंडी पर्वत लेक से 5 ट्रेकरों का हुए सफल रेस्क्यू, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार के प्रयासों से ट्रेकरों की जान बची। संजय कुंवर, गोविंदघाट घाट,जोशीमठ श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार की सक्रियता से डैक्कन कंपनी के हेलीकाप्टर ने काकभुशुंडी लेक से रेस्क्यू कर 5 […]

You May Like