प्रतिभा : राजेन्द्र ने रिंगाल से बनाई भगवान श्रीराम की कलाकृति

Team PahadRaftar

प्रतिभा : रिंगाल मैन राजेन्द्र बंडवाल ने रिंगाल से बना दी भगवान श्रीराम की कलाकृति,  उनके इस बेजोड़ हस्तशिल्प कला का हर कोई मुरीद है।मुंबई से लेकर दिल्ली तक इनके बनाए उत्पादों की धूम

गोपेश्वर : रिंगाल मैन राजेन्द्र बडवाल की प्रतिभा का हर कोई कायल है। बेजोड़ हस्तशिल्प कला को उन्होंने नयीं पहचान दिलाई है। इन्होंने रिंगाल से बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, पशुपतिनाथ मंदिर, मोनाल, ढोल दमाऊ के बाद रिंगाल से भगवान श्रीराम की कलाकृति बनाकर हर किसी को हतप्रभ कर दिया। इसके अलावा राजेन्द्र बडवाल ने रिंगाल से कमल का फूल भी बना दिया है।

ये है राजेन्द्र बंडवाल!

सीमांत जनपद चमोली के दशोली ब्लाॅक के किरूली गांव निवासी राजेंद्र बडवाल विगत 16 सालों से अपनें पिताजी दरमानी बडवाल जी के साथ मिलकर हस्तशिल्प का कार्य कर रहें हैं। उनके पिताजी पिछले 47 सालों से हस्तशिल्प का कार्य करते आ रहें हैं। राजेन्द्र पिछले छ: सालों से रिंगाल के परम्परागत उत्पादों के साथ साथ नयें नयें प्रयोग कर इन्हें मार्डन लुक देकर नयें डिजाइन तैयार कर रहे हैं। उनके द्वारा बनाई गयी रिंगाल की छंतोली, मोनाल, मोर, ढोल दमाऊ, हुडका, लैंप शेड, लालटेन, गैस, टोकरी, फूलदान, घौंसला, पेन होल्डर, फुलारी टोकरी, चाय ट्रे, नमकीन ट्रे, डस्टबिन, फूलदान, टोपी, स्ट्रैं, वाटर बोतल, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, पशुपतिनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों के डिज़ायनों को लोगों नें बेहद पसंद किया। राजेन्द्र बडवाल की हस्तशिल्प के मुरीद उत्तराखंड में हीं नहीं बल्कि देश के विभिन्न प्रदेशों से लेकर विदेशों में बसे लोग भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पौड़ी : अनूप काला बने वेटनरी डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष

अनूप काला बने वेटनरी डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऐसोसिएशन पौडी के अध्यक्ष, वेटनरी फार्मासिस्टों की समस्याओं और मांगों का होगा समाधान : अनूप काला पौड़ी : सोमवार को पौड़ी में वेटनरी डिप्लोमा फार्मासिस्ट ऐसोसिएशन जनपद पौडी की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। अपर निदेशक कार्यालय सभागार पौडी में पुरानी कार्यकरणी के […]

You May Like