स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय ने कंटेंटमेंट जॉन किसान नगर अगथला में किया स्वास्थ्य जांच – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से संचालित स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन की टीम द्वारा बुधवार को नगर पंचायत pipalkoti के अगथला वार्ड के किसान नगर में जहां पर 17 लोग पॉजिटिव आ गये थे तथा उस क्षेत्र को प्रशासन द्वारा containment जॉन बनाया गया है। बुधवार को वहां पर स्वामी विवेकानंद धमार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी के डॉक्टर व मेडिकल टीम के साथ पहुंचकर सभी पॉजिटिव हुए लोगों के साथ ही अन्य लोगों का भी ऑक्सीजन लेवल, बी.पी, पल्स रेट, टेंपरेचर आदि की जांच करने के साथ ही डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के संबंध में अनेक प्रकार की जानकारियां व सलाह देने के साथ ही दवाइयां व मास्क वितरण किए सभी लोगों का स्वास्थ्य सामान्य है। ।

एक व्यक्ति positive प्रेम लाल को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उन्हें पहले ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपलकोटी की टीम द्वारा पर्यटक आवास गृह पीपलकोटी में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। उनका स्वास्थ्य भी अब सामान्य है। स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय से गई हुई टीम के सदस्य डॉक्टर इलांगो, चीफ फार्मेसिस्ट ताजवर सती, lab technician जयदीप के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक अस्पताल के प्रबंधक रोहन ,धर्म जागरण जिला प्रमुख कुलबीर bisht द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। अतुल साह प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विश्व हिन्दू परिषद द्वारा पॉजिटिव आए लोगों की स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।

Next Post

केदारनाथ समाज सेवा के प्रयास से अब हर दिन भगवान तुंगनाथ में गाय के दूध से होगा अभिषेक : लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। केदारनाथ समाज सेवा के प्रयासों से अब प्रतिदिन भगवान तुंगनाथ का गाय के दुग्ध से अभिषेक होगा। इसलिए केदारनाथ समाज सेवा ने स्थानीय पशुपालक को एक दुधारू गाय भेंट कर दी है तथा गुरूवार से पशुपालक द्वारा सुबह का दुग्ध तुंगनाथ धाम पहुंचा कर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों तथा वेदपाठियों […]

You May Like