गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सात दिसंबर से राज्यस्तरीय फुटबॉल मैच – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

खेल विभाग एवं जिला फुटबाल संघ चमोली के समन्वय से 7 से 10 दिसम्बर तक पुरूष वर्ग की चार दिवसीय राज्य आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर किया जाएगा। जिसमें उत्तराखण्ड राज्य सेे जनपद रूद्रप्रयाग, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, यूनाइटेड फुटबाल क्लब पौड़ी, डीएफए टिहरी, डीएफए चमोली, यंग स्टार देहरादून, फुटबाल क्लब अल्मोडा, फुटबाल संघ कोटद्वार तथा श्री हरि सिंह फुटबाल क्लब गौचर सहित 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट आधार पर खेली जायेगी। खेल विभाग, चमोली द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों को आने-जाने का बस किराया, भोजन, आवास भत्ता तथा विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 07 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11.00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में किया जायेगा।

Next Post

माता अनसूया मेले की तैयारियों को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह मंगलवार को लेंगे बैठक - पहाड़ रफ्तार

दत्तात्रेय जयंती के पावन पर्व पर आगामी 17 व 18 दिसंबर को माता अनसूया मेले का आयोजन होगा। मेले के तैयारियों को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट चमोली अभिनव शाह की अध्यक्षता में 07 दिसंबर को पूर्वान्ह 11ः30 बजे उप जिलाधिकारी कार्यालय चमोली में बैठक आहूत की गई है। उन्होंने सभी संबधित […]

You May Like