एसपी चमोली ने किया कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा किया गया पुलिस कार्यालय गोपेश्वर की समस्त शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण, कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों को समय से अध्यावधिक न करने पर होगी कार्यवाही।

एसपी श्वेता चौबे ने शनिवार को पुलिस कार्यालय गोपेश्वर में आशुलिपिक, प्रधान लिपिक, आंकिक, वाचक, डीसीआरबी, CCTNS, सम्मन सेल, सूचना प्रकोष्ठ, वर्चुअल थाना, साइबर सैल आदि शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया। अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पत्रावलियों में पायी गयी खामियों को एक सप्ताह के भीतर दुरुस्त करने के दिए निर्देश। प्रधान लिपिक शाखा का निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा पत्रावली इंडेक्स का निरीक्षण व पत्रावली/रजिस्टरों का रखरखाव चैक किया गया। तत्पश्चात चरित्र पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए दंड/प्रमोशन, रिवार्ड आदि प्रविष्ठियों को चैक कर चरित्र पंजिकाओं को HRMS के तहत ऑनलाइन/ऑफलाइन अध्यवधिक करने हेतु निर्देशित किया गया। लम्बित प्रारम्भिक जांचों एवं दण्ड से सम्बन्धित पत्रावलियों अवलोकन करते हुए शीघ्र निस्तारण हेतु उपस्थित पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देशित किया गया। द्वारा भवन निर्माण सम्बन्धी लम्बित प्रस्ताव पर पुलिस मुख्यालय से पत्राचार करने हेतु शाखा प्रभारी को निर्देशित किया गया। पुलिस परिवार के मृत आश्रितों के परिजनों की पेंशन, नौकरी व अन्य समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। चिकित्सा प्रतिपूर्ति से सम्बन्धित पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए देयकों को समय से भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस मुख्यालय एवं रेंज कार्यालय से प्रात होने वाले दिशा निर्देशों व दी जाने वाली सूचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर प्रेषित किये जाने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। रिकार्ड रूम का निरीक्षण करते हुए महोदया द्वारा पत्रावलियों/रजिस्ट्ररों के रख-रखाव एवं साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।आंकिक शाखा के निरीक्षण के दौरान एसपी द्वारा कर्मचारियों की जीपीएफ/एनपीएस बुकों का अवलोकन कर उन्हें अपडेट करने, कर्मचारियों के लम्बित TA-DA, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एरियर आदि निर्माण सम्बन्धी कार्यों के बिलों का शीघ्र भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया।

Next Post

डीएम चमोली ने किया किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ - पहाड़ रफ्तार

अजादी के अमृत महोत्सव के तहत कृषि विभाग द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के अंतर्गत जनपद स्तरीय किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन सेमलडाला पीपलकोटी में किया गया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी हमारे उत्कृष्ट कृषक […]

You May Like