पुलिस अधीक्षक चमोली ने जिले में अपराधिक घटनाओं में दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई में तेजी लाने के दिए निर्देश – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

मतदान के बाद अब पुलिस जिले में अपराधिक घटनाओं में दर्ज रिपोर्ट पर कार्रवाई में तेजी ला रही है।

पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने विवेचना अधिकारियों की बैठक लेकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। पूर्व में गंभीर अपराधों व ठगी के मामलों को समयबद्ध तरीके से वर्कआउट करने को कहा है। जिसमें से चमोली थाने में राजस्व पुलिस से हस्तांतरित होकर आई एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध हुई मौत के मामले में दर्ज रिपोर्ट भी शामिल है। चमोली पुलिस में दो हत्याओं के मामलों की विवेचना लंबे समय से लटकी है। यही नहीं 12 से अधिक मामले साइबर ठगी के हैं। जिससे सीधा जनता प्रभावित हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान लगभग डेढ़ माह से ठप पड़ी विवेचनाओं में विवेचना अधिकारियों सहित थानाध्यक्षों की बैठक ली।चमोली जिले में सबसे ज्यादा साइबर ठगी के मामले लंबित हैं। विवेचना अधिकारियों को यह दिक्कत आ रही है कि सभी मामलों में अारोपितों के पंजाब, हरियाणा, झारखंड, राजस्थान, बिहार सहित बाहरी राज्यों के होने के चलते दिक्कतें हो रही है। एसपी ने इसके लिए दो अलग टीमें गठित की हैं। जो लगातार साइबर ठगी के गोपेश्वर थाने में दर्ज छह, जोशीमठ में दर्ज तीन सहित कुल 12 मामलों में कार्रवाई करेगी। इन टीमों को भी हर दिन की कार्रवाई से एसपी को अवगत कराना होगा।

Next Post

डॉ हिमानी वैष्णव ने नगर कर्मचारियों व पुलिस की मदद से गाय का कराया रेस्क्यू - पहाड़ रफ्तार

नगर पंचायत नंदप्रयाग में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाय की मृत्यु के बाद उसे गड्डे में डालने के बजाए नदी किनारे फेंक दिया गया। जिसे नगर पंचायत के कर्मचारी वह पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर दफनाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर हिमानी वैष्णव को जब गिरीश डंगवाल की फेसबुक […]

You May Like