भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक नगर पालिका सभागार में अाहूत की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए हर स्तर पर सजग होकर कार्य करने का आहवान किया गया।
कार्यसमिति की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि समाज का सबसे मजबूत स्तंभ युवा होता है। युवा शक्ति समाज को नई दिशा देता है व देश में युवाओं का प्रतिशत सबसे अधिक है। कहा कि 21 वर्ष का तरुण उत्तराखंड प्रदेश आज युवाओं के हाथों में है। युवा शक्ति जब अपना समर्पण व त्याग समाज के लिए करता है तो समाज विकास की नई ऊंचाइयों को छूता है। कहा कि प्रदेश की प्राप्ति के लिए मातृशक्ति व युवाओं के संघर्षोंं, बलिदानों को भुलाया नहीं जा सकता है। सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य व केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है।
भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर जोशी ने कहा कि युवा शक्ति जब उत्साह से खड़ी हो जाती है तो समाज उसके पीछे चल देता है। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह देवा ने कहा कि वर्तमान समय राजनीतिक संक्रमण काल है। अनेकों राजनीतिक दल लोक लुभावने वायदे कर युवाओं को केंद्रित कर अपनी ओर झूठे वायदों से आकर्षित करने का प्रयास कर रही है। राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य सतीश लखेड़ा ने कहा कि युवा शक्ति को अपनी ताकत को पहचानने की आवश्यकता है। कार्यसमिति की इस बैठक में भूपाल राम टम्टा, अनिल नेगी, ललित मिश्रा, दीपक भट्ट, प्रीतम सिंह, भगत सिंह फस्र्वाण, संजय कुमार, सुशील डिमरी, नितिन व्यास समेत अन्य कार्यकत्र्ता मौजूद थे।