बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और औली में बर्फबारी, सीमांत में शीतलहर

Team PahadRaftar

जोशीमठ में यलो अलर्ट का असर, मूसलाधार बारिश और बर्फबारी जारी कोहरे के आगोश में सीमांत घाटी

संजय कुंवर

मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश और बर्फबारी के यलो अलर्ट का पूर्वानुमान चमोली जनपद के सीमांत जोशीमठ क्षेत्र में सटीक साबित हुआ है। पूरा नगर क्षेत्र आज कोहरे की सफेद चादर ओढ़े हुए नजर आ रहा है। जोशीमठ नगर क्षेत्र में इस यलो अलर्ट के कारण पिछले 24 घंटों से रुक – रुक कर झमाझम बारिश जारी है,तो क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है, हिम क्रीडा स्थली औली में भी यलो अलर्ट का असर हुआ है यहां फिर से हिमपात होने की खबर है तो बदरीनाथ धाम सहित लोकपाल घाटी,चिनाप वैली, स्लीपिंग ब्यूटी पीक,एरा टॉप,खिरों वैली,धौली गंगा घाटी के मलारी/नीति/द्रोणागिरी क्षेत्र के दर्जनों ऋतु प्रवासी गांवों में भी हिमपात होने से पूरी नीति माणा घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है।

Next Post

बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के कार्मिक अब वीआईपी के साथ नहीं खींच पाएंगे फोटो, होगी कार्रवाई

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कार्मिकों को कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली अनुपालन के निर्देश, आचरण नियमावली के उल्लंघन पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही। संजय कुंवर श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने कर्मचारियों को कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के अनुपालन के निर्देश दिये हैं साथ ही आगामी यात्रा काल में सभी कार्मिकों को […]

You May Like