जोशीमठ : सीमांत में मौसम खुशगवार ग्रामीण जनजीवन पटरी पर लौटने लगा
संजय कुँवर जोशीमठ
पहाडों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी का दौर आज थमने के बाद ग्रामीण जनजीवन पटरी पर वापस लौटने लगा है। जोशीमठ प्रखण्ड में आज चटक धूप के साथ दिन की शुरुआत हुई है। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे सीमांत नीती- माणा घाटी के दूरस्थ गाँव भविष्य बदरी शुभाई के ग्रामीणों ने भी मौसम खुलने पर राहत की साँस ली है।बर्फबारी थमने से ग्रामीण अपने दिनचर्या में जुट गए हैैं,पशुधन भेड़,बकरियों,गाय,को चारा पत्ती चुगान सहित लकड़ियों की व्यवस्था और आवश्यक वस्तुओं की खरीद हेतु पैदल बर्फ से ढके रास्तों से जोशीमठ मुख्यालय पहुँच रहे हैं।