शशि देवली की पुस्तक “यादों की दस्तक” का विमोचन

Team PahadRaftar

शशि देवली की पुस्तक “यादों की दस्तक” का विमोचन

तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित कलम क्रांति मंच गोपेश्वर की अध्यक्ष प्रसिद्ध कवयित्री शशि देवली के पांचवें काव्य संग्रह “यादों की दस्तक” का हुआ विमोचन।
पुस्तक का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी चमोली हेमंत वर्मा ने कहा कि साहित्य समाज का न सिर्फ आईना होता है बल्कि समाज को उसकी बुराइयों के लिए भी आइना दिखाता है।

 

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता हिंदी साहित्य भारती की प्रदेश महामंत्री एवं श्रीनगर की प्रसिद्ध कवयित्री डॉ कविता भट्ट ‘शैलपुत्री’ ने कहा कि साहित्य सृजन समाज की सबसे बड़ी सेवा है और यह लेखक को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी खड़ा होने का संबल देती है। उन्होंने आगे कहा कि पहाड़ों में नए रचनाकारों का उदय हिंदी साहित्य की सेवा के लिए एक शुभ संकेत हैं।
विशिष्ट अतिथि नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की प्रधानाचार्य डॉ ममता कप्रवाण ने कहा कि आधुनिक समाज के संपूर्ण विकास के लिए न सिर्फ वैज्ञानिक चेतना का विकास होना चाहिए बल्कि साहित्यिक संवेदनशीलता की भी आवश्यकता है।

कार्यक्रम अध्यक्ष मंगला कोठियाल ने कहा कि समाज की सच्ची सेवा के लिए न सिर्फ रचनाओं का बेदाग होना जरूरी है बल्कि लेखक की छवि भी बेदाग होनी जरूरी है तभी समाज में साहित्य लिखने पढ़ने का विश्वास बना रहेगा। पुस्तक की लेखिका शशि देवली ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के खट्टे मीठे अनुभवों को शब्दों में पिरोकर उन्होंने इसे पुस्तक के रूप में प्रशित किया है। उनके इस काव्य संग्रह में कुल 98 कविताएं हैं जो जीवन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करती हैं।

इस अवसर पर गूगल गर्ल ख्याति सेमवाल को फिल्म क्रांति मंच एवं एक्सिस बैंक की तरफ से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंच की रचनाकारों ने विभिन्न रचनाओं के माध्यम से दर्शकों का मनमोहा।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती, अतुल शाह, आर आर सिंह, सादर कैंतुरा, कलम क्रांति मंच के संरक्षक भगत सिंह राणा, हिमांशु थपलियाल, राकेश देवली, सुभाष भट्ट महेंद्र रावत, अक्षत नाट्य संस्था के विजय वशिष्ठ, जगनमोहन चोपता, मोहित कोठियाल, सुनीता सेमवाल, सुशीला सेमवाल, किरण पुरोहित, विमल राणा, लक्ष्मण राणा, कृतिका, पूजा, प्रेरणा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कलम क्रांति मंच के सचिव प्रो. दर्शन सिंह नेगी ने किया।

Next Post

बाबा केदारनाथ दास सेवा मंडल के तत्वावधान में कार्तिक स्वामी मंदिर परिसर में किया गया पौधरोपण - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्तमुनि के तत्वावधान में देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की तप स्थली स्कन्द नगरी से लेकर क्रौंच पर्वत तक विभिन्न प्रजाति के देव व अन्य प्रजाति के पौधों का रोपण कर क्रौंच पर्वत तीर्थ को हरियाली से आच्छादित करने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम […]

You May Like