प्रधान संगठन के ब्लाक संरक्षक संदीप पुष्वाण ने अभय वर्मा से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। प्रधान संगठन के ब्लॉक संरक्षक व प्रधान किमाणा पैज सन्दीप पुष्वाण ने भाजपा दिल्ली प्रदेश के मुख्य वक्ता व लक्ष्मी नगर विधानसभा के विधायक अभय वर्मा से मुलकात कर जनपद के अन्तर्गत प्रधान मंत्री आवास से वंचित लाभार्थियों को आवास देने तथा विकासखंड ऊखीमठ की 69 ग्राम पंचायतों को रोशन करने के लिए 3630 सोलर स्टील लाईटें स्वीकृति करवाने की मांग की जिस पर भाजपा के मुख्य वक्ता व विधायक अभय वर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया की विकासखंड ऊखीमठ की दोनों समस्याओं के निराकरण के लिए शीघ्र उत्तराखण्ड सरकार से प्रस्ताव मंगाकर केन्द्र के उरेडा मंत्रालय व प्रधानमंत्री आवास योजना मंत्रालय से वार्ता की जायेगी।

भाजपा दिल्ली प्रदेश के मुख्य वक्ता व लक्ष्मी नगर विधानसभा के विधायक अभय वर्मा से मुलाकात करने के बाद वापस लौटे प्रधान संगठन के ब्लॉक संरक्षक व प्रधान किमाणा पैज सन्दीप पुष्वाण ने बताया कि विकासखंड ऊखीमठ दैवीय आपदा की दृष्टि से जोन पांच में आता है तथा समय – समय पर पूरे विकासखंड के अन्तर्गत दैवीय आपदाये आती रहती है तथा दैवीय आपदाओं के समय विद्युत व्यवस्था चरमराने आम बात होती है। इसलिए पूरे विकासखंड के अन्तर्गत यदि 69 ग्राम पंचायतों को 3630 सैलर स्टील लाईटों से आच्छादित किया जाता है तो भविष्य में आने वाली दैवीय आपदाओ के समय आपदा प्रभावित क्षेत्र रोशन रह सकें।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रधान मंत्री आवास की जो सूची जारी हुई है उसमें कई गांवों में पात्र लाभार्थी अंकित न होने से वे प्रधान मंत्री आवास योजना से वंचित रह गये हैं यदि प्रधान मंत्री आवास योजना की अगली सूची में पात्र लाभार्थी भी अंकित होते है तो उन्हें प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिल सकता है। जिस पर भाजपा दिल्ली प्रदेश के मुख्य वक्ता व विधायक लक्ष्मी नगर अभय वर्मा ने उन्हें विश्वास दिलाते हुए कहा कि विकासखंड ऊखीमठ आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील है इसलिए दोनों मांगों के निराकरण के लिए उत्तराखंड सरकार से शीघ्र प्रस्ताव मंगा कर केन्द्र सरकार के उरेडा व प्रधान मंत्री आवास योजना के मंत्रालय से शीध्र वार्ता की जायेगी ।

Next Post

जोशीमठ ब्रेकिंग : पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी के काफिला को पांडुकेश्वर पुलिस ने रोका - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ ब्रेकिंग पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी अपने जनता मिलन कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थको संग पहुँचे पांडुकेश्वर। बिना अनुमति बदरीनाथ धाम की तरफ जाने पर पुलिस चैक पोस्ट पांडुकेश्वर पर मौजूद भारी पुलिस बल ने रोका पूर्व कबीना मंत्री का काफिला। इस दौरान काफी देर तक तनाव […]

You May Like