भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के श्रमिकों व स्थानीय युवाओं को दिया जा रहा सेफ्टी प्रशिक्षिण। मोदी सरकार की विशेष योजना के तहत सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राज्य मार्ग मंत्रालय द्वारा एनएच से जुड़े श्रमिकों के साथ ही स्थानीय स्तर के युवाओं को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को प्रशिक्षण की दूसरे दिन युवाओं व महिलाओं को सेफ्टी से संबंधित जानकारी दी गई।नंदप्रयाग की नगर अध्यक्ष डॉ. हिमानी वैष्णव ने बताया कि मोदी सरकार की विशेष सुरक्षा योजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर काम करने वाले श्रमिकों को मौथ संस्था के ट्रेनर राजेंद्र गोदियाल द्वारा श्रमिकों को सेफ्टी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज युवाओं को सेफ्टी से संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में नंदप्रयाग नगर क्षेत्र के 75 युवाओं को भी इस प्रशिक्षण का लाभ मिल रहा है। क्षेत्र के युवाओं में उत्साह बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस सेफ्टी प्रशिक्षण में 1500 का टूल किट भी युवाओं को दिया जा रहा है। साथ ही प्रशिक्षण पूर्ण होने पर 15000 की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।