ऋषि गंगा व तपोवन टनल में 17 वां दिन भी रेस्क्यू अभियान जारी, अब तक 70 शव बरामद, 134 लापता – संजय कुंवर तपोवन

Team PahadRaftar

तपोवन आपदा से बड़ी खबर
तपोवन त्रासदी का आज 17वाँ दिन
NDRF और SDRF का सर्च और बचाव अभियान जारी।बैराज साईड के दोनों छोर पर सघन सर्चिंग की जा रही है। वहीं इंटेक एडिट टनल में फिर से डी वॉटरिंग का कार्य चल रहा है। ऋषि गंगा घाटी में बनी आर्टिफीसियल लेक में SDRF और NDRF के जवानों द्वारा 30 मीटर का चैनल बना कर पानी का रिसाव खोल दिया गया है।

 

 

साथ ही मकिंग भी साफ की जा रही है।आज तक दोनों साईट से सर्च टीम को कोई बॉडी नही मिली है,अब तक आपदा में अलग – अलग जगहों से करीब 70 शव बरामद हुए हैं,और 134अभी भी लापता हैं।

Next Post

अनूप तुम कहां चले गए, अनूप की आस में पथराई आंखें, दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल गए - संजय कुंवर तपोवन

अनूप तुम कहाँ चले गये! दूसरों की जान बचाने के लिये अपनी जान की परवाह नही की । संजय कुँवर तपोवन बैराज गेट के ऊपर ड्यूटी दे रहे अनूप थपलियाल ने 7 फरवरी की विनाशकारी प्रलय को अपनी आंखों से देखा अनूप थपलियाल ऊंचाई पर ड्यूटी कर रहा था तो […]

You May Like