
संजय कुंवर
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से बदरीनाथ मास्टर प्लान और हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि 01 मार्च से बदरीनाथ में पर्याप्त संख्या में श्रमिक एवं मशीनरी लगाते हुए तेजी से कार्य शुरू किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए बदरीनाथ में पुर्ननिर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता दी जाए। पर्याप्त संख्या में श्रमिक एवं मशीनरी लगाकर युद्व स्तर पर कार्य शुरू करें। ताकि यात्रा शुरू होने से पहले अधिकांश कार्य पूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने एसडीएम को बदरीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने और यात्रा को सुगम बनाने के लिए आवश्यक कार्यों के आंगणन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा। वहीं हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यात्रा शुरू होने से पहले रेलिंग, मोड सुधारीकरण, स्टोन सेट पेवमेंट, बैंच, यात्री शेड, घोडा पड़ाव एवं पार्किंग निर्माण आदि कार्याे को पूर्ण किया जाए।
वीसी के दौरान अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, पीआईयू के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी, लोनिवि के अधिशासी अभियंता एसएस पटवाल सहित निर्माणदायी एवं कार्यदायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।