ऊखीमठ : जीआईसी दैडा़ का सात दिवसीय एनएसएस शिविर जूनियर हाई स्कूल गागरधार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है। सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर नौनिहालों द्वारा बहुत ही बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया। सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रधान बरंगाली महावीर सिंह नेगी ने कहा कि नौनिहालों को पठन – पाठन के साथ खेलकूद, सास्कृतिक कार्यक्रमों व सामाजिक सरोकारों में भी रूचि रखने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से ग्रामीणों को भी अनेक प्रकार की जानकारी मिलती है जिससे ग्रामीणों में भी समाज के प्रति समर्पित होने की भावना जागृत होती है। सन्तोषी देवी ने कहा कि नौनिहालों देश व क्षेत्र के भविष्य है इसलिए नौनिहालों को सदैव सतमार्ग पर चलने की प्रेरणा देने चाहिए। देवेश्वरी देवी ने कहा कि सात दिवसीय शिविर में नौनिहालों द्वारा क्षेत्र में जो जागरुकता चलाई गयी है हमेशा यादगार रहेगी। उर्मिला देवी ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के शिविरों में ग्रामीणों को भी बढ़ – चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। प्रधानाचार्य विनोद कुमार असवाल ने कहा कि सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सात दिवसीय शिविर के सफल संचालन में ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम अधिकारी चक्रधर शैव ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में नौनिहालों द्वारा विभिन्न गांवों में कन्या भ्रूण हत्या, मध्य निषेध, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी जन जागरुक रैलियां निकाल कर ग्रामीणों को सजग किया गया तथा नौनिहालों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई की गई! इस मौके पर यशवन्त सिंह नेगी, हरीश सेमवाल , कृष्णानन्द सेमवाल, दिलवर रावत, शिशुपाल सिंह, जयवीर राणा सहित काण्डा, बरंगाली, सेमार के ग्रामीण व स्वयसेवी मौजूद थे।
सैकोट गांव में 80 बंदरों को किया पिंजरे में कैद, जंगल में छोड़ा
Thu Mar 3 , 2022