स्थापना दिवस पर राज्य आन्दोलकारी अमर शहीदों को किया श्रद्वा सुमन अर्पित – लक्ष्मण नेगी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : केदार घाटी में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व विभिन्न सामाजिक संगठनों व व्यापारियों ने ऊखीमठ क्षेत्र के राज्य आन्दोलकारी अमर शहीद अशोक कैशिव के शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर राज्य आन्दोलनकारियों को श्रद्वा सुमन अर्पित किए। केदार घाटी के विभिन्न स्थानों पर राज्य स्थापना दिवस बडे़ हर्षोल्लास से मनाया गया। तहसील मुख्यालय ऊखीमठ में राज्य आन्दोलकारी अशोक कैशिव के शहीद स्मारक कर पुष्प अर्पित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि हमें पृथक राज्य उत्तराखण्ड की प्राप्ति शहीदों की कुर्बानी की बदौलत मिली है इसलिए शहीदों को समय – समय पर श्रृद्धा सुमन कर उन्हें याद किया जाना चाहिए। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन में शहीद हुए राज्य आन्दोलकारी अशोक कैशिव के बलिदानों को हमेशा याद रखा जायेगा। भाजपा मण्डल अध्यक्ष गजपाल रावत ने कहा कि राज्य आन्दोलकारी अशोक कैशिव के त्याग व बलिदान हमेशा अमर रहेगा। गुरिल्ला संगठन जिलाध्यक्ष बसन्ती रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलकार में जिस प्रकार आम जनता सड़कों पर उतरी थी मगर राज्य गठन के 22 वर्षों बाद भी उत्तराखण्ड की जनता भावनाओं के अनुरूप समुचित विकास नहीं हो पाया है। इस मौके पर अंजना रावत, राजीव भटट्, अनसोया प्रसाद भटट्, रमेश चन्द्र सेमवाल,जगमोहन पंवार, प्रमोद कैशिव, नवदीप नेगी, प्रकाश वर्मा, बीरेन्द्र राणा, नागेन्द्र राणा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Next Post

भगवान तुंगनाथ की उत्सव डोली शीतकालीनगद्दी स्थल मक्कूमठ में हुई विराजमान - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में विराजमान हो गयी है। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के मक्कूमठ आगमन पर श्रद्धांलुओं व ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। गुरूवार […]

You May Like