
मां अनसूया मंदिर के पैदल मार्ग पर एनएसएस छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान। राइंका बैरागना के एनएसएस वह ईको क्लब के छात्रों ने अनसूया पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाकर कर की सफाई। साथ ही स्वच्छ व नशा मुक्त करने की अपील की।
Video Player
00:00
00:00
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी दिनेश मैठाणी, इको क्लब वह संकल्प अभियान के संयोजक मनोज तिवारी,प्रेम प्रकाश देवराड़ी, मुकेश नेगी,प्रियंका पंवार,पूजा, सुनीता,कल्पेश्वरी समेत कई छात्र छात्राएं समेत कई लोग उपस्थित रहे।