राइंका बैरागणा के एनएसएस छात्रों ने अनसूया मंदिर पैदल मार्ग पर चलाया सफाई अभियान – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

मां अनसूया मंदिर के पैदल मार्ग पर एनएसएस छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान। राइंका बैरागना के एनएसएस वह ईको क्लब के छात्रों ने अनसूया पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाकर कर की सफाई। साथ ही स्वच्छ व नशा मुक्त करने की अपील की।

 

इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी दिनेश मैठाणी, इको क्लब वह संकल्प अभियान के संयोजक मनोज तिवारी,प्रेम प्रकाश देवराड़ी, मुकेश नेगी,प्रियंका पंवार,पूजा, सुनीता,कल्पेश्वरी समेत कई छात्र छात्राएं समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Next Post

पैनखंडा संघर्ष समिति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर केंद्रीय सूची में आरक्षण की मांग की, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ : पैनखंडा संघर्ष समिति सीमांत प्रखण्ड में एक बार फिर सक्रिय होने लगी है,आज यहाँ विकास खण्ड सभागार में आयोजित एक विशेष बैठक में पैनखंडा क्षेत्र को अब केंद्रीय स्तर पर केंद्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में शामिल करने को लेकर साथ ही सीमांत की सभी समस्याओं को लेकर आम […]

You May Like