राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन ने की पदोन्नति की मांग

Team PahadRaftar

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन ने बेसिक शिक्षकों का एलटी पदों पर 30 प्रतिशत पदोन्नति की मांग की है।
उत्तराखंड 30 प्रतिशत काउंसिलिंग पदोन्नति संघ ने इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। संघ का कहना है कि लंबे समय से बेसिक शिक्षक पदोन्नति की राह तक रहे हैं। कई बार इस मांग को लेकर शिक्षक आंदोलन भी कर चुके हैं। लेकिन नतीजा अभी भी सिफर ही रहा है। सरकार से मांग की गई कि विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व शिक्षकों की यह मांग पूरी नहीं की गई तो आगामी विधानसभा चुनावों में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा। इस अवसर पर संघ के मुख्य संयोजक सुजान सिंह बुटोला सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।

Next Post

बर्फबारी के बाद औली नेशनल विंटर गेम्स के लिए तैयार - संजय कुंवर औली

बर्फबारी के बाद सफेद बर्फ की चादर ओढ़े हुए है पर्यटन स्थली औली और बदरीनाथ धाम संजय कुँवर जोशीमठ चमोली जिले के ऊँचाई वाले इलाकों में मौसम विभाग का अलर्ट सच साबित हुआ है। पनार घाटी से लेकर पर्यटन स्थली औली में जहाँ जमकर बर्फ गिरी है।   जिसके चलते […]

You May Like