राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन ने बेसिक शिक्षकों का एलटी पदों पर 30 प्रतिशत पदोन्नति की मांग की है।
उत्तराखंड 30 प्रतिशत काउंसिलिंग पदोन्नति संघ ने इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। संघ का कहना है कि लंबे समय से बेसिक शिक्षक पदोन्नति की राह तक रहे हैं। कई बार इस मांग को लेकर शिक्षक आंदोलन भी कर चुके हैं। लेकिन नतीजा अभी भी सिफर ही रहा है। सरकार से मांग की गई कि विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व शिक्षकों की यह मांग पूरी नहीं की गई तो आगामी विधानसभा चुनावों में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा। इस अवसर पर संघ के मुख्य संयोजक सुजान सिंह बुटोला सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।
बर्फबारी के बाद औली नेशनल विंटर गेम्स के लिए तैयार - संजय कुंवर औली
Thu Jan 6 , 2022