
बारिश बनी आफ़त : तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से हर तरफ जनजीवन अस्त हो है। वहीं भारी बारिश से जोशीमठ ब्लॉक के बड़ागांव में गौशाला टूटने से मवेशी घायल हो गए हैं। जिसमें विनोद सिंह का बैल दबकर मर गया है और गाय काफी घायल है। अब्बल सिंह की दो गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई हैं।