जल विद्युत परियोजना की टनल में एक और शव बरामद

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की टनल की सफाई के दौरान एक और शव बरामद हुआ है। शव की पहचान एनटीपीसी की कार्यदाई संस्था रित्विक कंपनी के इंजीनियर ऋषिकेश निवासी गौरव के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि सात फरवरी 2021 को ऋषिगंगा में आए जल प्रलय के चलते रैंणी तपोवन क्षेत्र में व्यापक नुकसान के साथ ही जन हानि हुई थी। इस आपदा में कुल 206 व्यक्तियों ने अपनी जान गंवाई। आपदा में अभी तक 136 शव बरामद हुए हैं। इन दिनों एनटीपीसी द्वारा आपदा के दौरान टनल में भरे मलबे को साफ किया जा रहा है। जिसके बाद यहां शवों के मिलने का सिलसिला जारी है। जनवरी माह में भी टनल से दो शव बरामद हुए थे। स्थानीय पुलिस ने टनल में मिले शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Next Post

शिव मंदिर सकलेश्वर में आयोजित श्री यज्ञ का विधि विधान के साथ समापन - पहाड़ रफ्तार

पूजा अर्चना के बाद श्री यज्ञ का समापन जिला मुख्यालय गोपेश्वर के निकट प्रसिद्ध शिव मंदिर सकलेश्वर में आयोजित श्री यज्ञ का विधि विधान के साथ समापन हो गया है। इस दौरान भक्तों ने भगवान सकलेश्वर की पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। सकलेश्वर महादेव मंदिर में दस दिनों तक श्री […]

You May Like