राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चमोली द्वारा मनाया गया गुरु तेगबहादुर जी का 401वां प्रकाश वर्ष
गोपेश्वर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ चमोली के द्वारा आज सिक्खों के 9वें गुरु तेगबहादुर का 401वाँ प्रकाश वर्ष मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता नितिन अरोड़ा द्वारा की गई। मंच पर पंजाबी मूल के नितिन अरोड़ा ने कहा कि गुरु तेगबहादुर के जीवन दर्शन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि राष्ट्र की भावना राष्ट्रप्रेम, त्याग व समर्पण से ओत-प्रोत होकर अपने देश को परम वैभव तक ले जाना है।
इस खुशी के पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में एचपी ममगाई और मुख्य वक्ता गोपेश्वर नगर के नगर संघचालक जयंती प्रसाद जोशी व व्यवस्थापक के रूप में राकेश पुरोहित उपस्थित थे। सभी विद्वानों ने इस अवसर पर गुरुतेग बहादुर के जीवन दर्शन को सभी स्वयंसेवकों और गोपेश्वर नगर के विद्वान-विदुषियों के मध्य रखा। बताया कि गुरु तेग बहादुर सिंह एक क्रांतिकारी युग पुरुष थे। हिन्दुस्तान और हिन्दू धर्म की रक्षा करते हुए शहीद हुए गुरु तेगबहादुरजी को प्रेम से हिंद की चादर कहा जाता है। कश्मीरी पंडितों और हिन्दुओं को औरंगजेब के जुल्मों से बचाने व मुसलमान बनने से रोकने के लिए दिल्ली के चांदनी चौक में गुरु तेग बहादुर ने अपनी शहादत दी थी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक जनपद चमोली के जिला प्रचारक राहुल दुर्गा वाहिनी की संयोजिका मुस्कान रावल एडवोकेट आशीष थम्मन जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य चंद्रकला खंडूरी नगर कारवाह खिलाफ जी जिला बौद्धिक प्रमुख दिनेश जी शैलेंद्र जी मंगला जी जिला व्यवस्था प्रमुख आयुष जी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख दिनेश उनियाल ने किया।