पुलिस ने परिजनों से बिछड़ी बालिका को मिलवाया

Team PahadRaftar

पुलिस ने अन्य यात्रियों की सहायता से परिजनों से बिछड़ी बालिका को मिलवाया

शनिवार को दोपहर के समय 2 यात्री एक 14 वर्षीय बालिका को भीमबली पुलिस चौकी पर लेकर आए और बताया कि यह बालिका अपने परिजनों से बिछड़ गई है। बालिका द्वारा अपना नाम वंशिका तिवारी निवासी इंदौर बताया गया और बताया कि वह अपने परिजनों के साथ श्री केदारनाथ दर्शन करके वापस आ रहे थे। भीमबली से लगभग 3 किलोमीटर पहले वह अपने परिजनों से बिछड़ गई है। उक्त बालिका से उनकी माता का संपर्क नम्बर पूछा गया जो नेटवर्क कवरेज से बाहर था उनके पिता जो इंदौर में थे उनसे बात की गई तथा अन्य व्यक्तियों के सम्पर्क नम्बर प्राप्त किए गए एवं उन्हें सूचित किया गया कि उक्त बालिका भीमबली पुलिस चौकी पर सुरक्षित है।
कुछ समय पश्चात बालिका की माताजी भीमबली पुलिस चौकी पर आई उन्हें उनकी बालिका सकुशल सुपुर्द की गई। न केवल बालिका की माता द्वारा बल्कि उनके पिता द्वारा भी इन्दौर से उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Next Post

साइबर सैल चमोली ने चलाया जागरूकता अभियान

पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस को किया गया जागरुक आम जनमानस को साइबर अपराधों एवं मानव तस्करी, बालश्रम को रोकने के सम्बन्ध में जागरुक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त कोतवाली/थानों को अपने-अपने क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर आम जन […]

You May Like