अपनों से बिछड़े मां – बेटे को पुलिस ने स्वजनों से मिलाया – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

परिजनों से बिछड़ चुके माँ- बेटे को उनके परिजनों से मिलाया।

शनिवार की रात्रि 09:00 बजे अमृत पाल कौर पुत्री माल सिंह निवासी फिरोजपुर पंजाब द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी दोस्त चरणजीत कौर पुत्री खुशकरन निवासी तलवंडी पंजाब उम्र 35 वर्ष अपने पुत्र प्रीत कमल उम्र 15 वर्ष प्रात: 09:30 बजे भ्यूंडार आ गए थे। उसके बाद से अभी तक घांघरिया नहीं पहुँचे हैं। जिसके बाद उनके मन को कई प्रकार की आशंकाओं ने घेर लिया काफी ढूंढने के बाद भी उनका पता नही चल पाया। जिसके बाद उप0नि0 नरेन्द्र कोटियाल व पुलिस टीम उक्त की तलाश के लिए निकल पड़े। पुलिस टीम द्वारा सभी होटल व चेक पोस्टों से जानकारी की गई। गुरुद्वारा घांघरिया के सेवादारों द्वारा बताया गया कि इन दोनों को रात्रि 08:00 बजे गुरुद्वारा में देखा गया था। परंतु भीड़ काफी होने व अधिकतर होटलों के बंद हो जाने के कारण ढूंढने में काफी परेशानी हो रही थी। आज प्रात: पुन: ढूंढखोज करने पर आखिरकर मेहनत सफल हुई औऱ दोनों गुम हुए लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया । अत्यन्त भावुक स्वर में उन्होनें चमोली पुलिस का धन्यवाद दिया।

Next Post

काव्य संग्रह हे कृष्ण का हुआ विमोचन

दीपक सती के काव्य संग्रह हे कृष्ण का हुआ विमोचन युवा कवि दीपक सती ‘प्रसाद’ के नए काव्य-संग्रह “हे कृष्ण” का विमोचन नगर पंचायत सभागार नंदप्रयाग में संपन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि दीपक सती की रचनाएं सबको प्रेरणा देती […]

You May Like