सुरक्षित व भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस और सेना का फ्लैग मार्च – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

आगामी विधानसभाचुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और भय मुक्त मतदान करने का संदेश देने के लिए चमोली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और भय मुक्त वातावरण में मतदान करने का संदेश व कोविड-19 के नियमों का पालन कराने का संदेश के लिए क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर द्वारा मय पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के थाना गोपेश्वर क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर आम जनता में सुरक्षित व भयमुक्त मतदान करने व कोविड-19 नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

फ्लैग मार्च के दौरान चमोली पुलिस द्वारा वर्तमान समय में लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने, अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव मे न आने और किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने हेतु जागरुक किया गया एवं आमजन को जानकारी दी गयी धारा 144 लागू है अत: इसके प्रावधानों का पालन करें इसके साथ ही आम जनता से अपील की गई कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र मे शराब, उपहार या धनराशि का वितरण मत प्राप्त करने हेतु किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। इसके साथ-साथ आम जनता को कोविड-19 के नियमों का पालन करने,मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु जागरुक किया गया ।

Next Post

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने कसी कमर - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ आगामी 14 फरवरी को सम्पन्न होने वाले राज्य के पांचवें विधानसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन चौकन्ना हो गया है। जनपद की सीमाओं पर मोहनखाल व मक्कू बैण्ड में चैक पोस्ट लगाकर आवाजाही करने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। वर्ष 2019 में सम्पन्न […]

You May Like