पुलिस ने तीन किलो चरस के साथ दो को किया गिरफ्तार

Team PahadRaftar

नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत बागेश्वर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, तीन किलो चरस के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

आगामी विधानसभा उपचुनाव के मध्यनजर SST/कोतवाली पुलिस टीम का नशा तस्करों पर एक और कड़ा प्रहार।कोतवाली पुलिस व SST की संयुक्त टीम द्वारा 02 किलो 930 ग्राम अवैध चरस (अनुमानित कीमत 03 लाख) सहित मय वाहन UK02A 7899 मो0सा0 होन्डा के 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोण्डे बागेश्वर द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं ब्रिकी करने वाले तथा संलिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ किये जाने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों व एस0एस0टी0/एफ0एस0टी0 टीमों को अभियान चलाते हुए कडी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

दिए गए निर्देशों/ पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में 11 अगस्त को कोतवाली पुलिस बागेश्वर व SST की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान भराड़ी कपकोट रोड बालीघाट तिराहा से 02 अभियुक्तगण क्रमशः 1️⃣ भूपल उर्फ भूपाल सिंह पुत्र भागीचन्द्र सिंह निवासी झूनी थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र-46 वर्ष
2️⃣ प्रताप सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी सूपी थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र-31 वर्ष के कब्जे से कुल 2 किलो 930 ग्राम) अवैध चरस बरामद कर कोतवाली बागेश्वर में मुकदमा पंजीकृत कर उक्त वाहन को सीज किया गया।

 

Next Post

गैरसैंण : मेरी माटी मेरा देश अभियान पर किया वृक्षारोपण

चमोली : मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को विकासखण्ड गैरसैंण के ग्राम पंचायत मूसों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत शिला फलकम की स्थापना की गई और द्वीप प्रज्ज्वलित कर वीर जवानों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया गया। वसुधा वन्दन कार्यक्रम के तहत अमृत […]

You May Like