पीएमजीएसवाइ की लापरवाही से ग्रामीणों में रोष
बांजबगड़ कुहेड़ मथरपाल मोटर मार्ग पर ठेली व पलेठी गांवों के बीच निर्माणाधीन सड़क पर बार बार मलबा आने से आवाजाही प्रभावित हो रही है। इस सड़क पर गरमथा घटकुली में ग्रामीणों ने पक्का पुश्ता निर्माण की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि पीएमजेएसवाइ पोखरी द्वारा इस सड़क पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बताया कि जिन स्थानों पर कच्चे पुश्तों की जरूरत है वहां पक्के पुश्ते बनाए जा रहे हैं। जबकि जहां पर लगातार भूस्खलन हो रहा है वहां पर पक्के के बजाए कच्चे पुश्तों का िनर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान उनकी काश्तकारी भूमि, गोचर-पनघट की भूमि अधिगृहीत की गई। तब ग्रामीणों को आशा थी कि उन्हें बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी। मगर गरमथा सहित कई अन्य स्थानों पर बार बार भूस्खलन की समस्या पैदा हो रही है। उन्होंने इस स्थान पर पक्के पुश्ते व दीवारों का निर्माण कराने की मांग की है। इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन भेजने वालों में हरेंद्र सिंह रावत सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं।