पीपलकोटी : बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने आपदा प्रभावित मठ गांव का लिया जायजा। टीएचडीसी के उच्चाधिकारियों को फोन कर तत्काल इसके स्थाई ट्रीटमेंट के निर्देश दिए।
दरअसल दशोली ब्लाक के मठ गांव के नीचे से लगातार हो रहे भूधंसाव से गांव के 15 से अधिक परिवार खतरे की जद में आ गए हैं। लगातार हो रहे भूधंसाव से ग्रामीण दशहत में आ गए हैं। जिससे प्रभावित परिवार रतजगा कर रात काट रहे हैं। पिछले वर्ष ग्राम प्रधान संजय राणा के शिकायत पर एसडीएम चमोली अभिनव शाह ने दो बार प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर भूगर्भीय जांच भी कराई थी। लेकिन उसके बाद अभी तक प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। और ग्रामीण को उन्हीं के हाल पर छोड़ दिया गया है। अब इस वर्ष मानसून सीजन में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा से मठ गांव के नीचे भूधंसाव का दायरा लगातार बढ़ रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए हैं और रतजगा कर रात गुजारने को मजबूर हैं। वहीं दशोली ब्लाक प्रमुख विनीता देवी व कांग्रेस नेता मनोज कुमार ने गांव को बढ़ते खतरे को देखते हुए बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी को मौके का जायजा लेने का अनुरोध किया गया। जिसपर सोमवार को बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने मठ गांव पहुंचकर भूधंसाव क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। और प्रभावित परिवारों की आपबीती सुनी। ग्रामीणों ने भूधंसाव के लिए टीएचडीसी कंपनी को इसका जिम्मेदार माना है। ग्राम सरपंच गोपाल नेगी, ग्रामीण अनसूया नेगी ने कहा कि 2009 में जब टीएचडीसी की सड़क बनी है तभी से यह भूस्खलन शुरू हुआ है। जिस पर विधायक राजेंद्र भंडारी ने टीएचडीसी के उच्चाधिकारियों से फोन पर बात कर मौके पर पहुंचक भूधंसाव की रोकथाम के लिए इसका स्थाई ट्रीटमेंट करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर प्रधान संजय राणा, मनोज कुमार, भुवन शाह, अजय भंडारी सहित अन्य उपस्थित रहे।