पीपलकोटी : किरूली मोटर मार्ग से चुनाव संपन्न होते ही जेसीबी मशीन भी गायब, ग्रामीण खुद ही खोल रहे हैं सड़क

Team PahadRaftar

सड़क क्षतिग्रस्त होने से किरूली गांव के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी, गैंती बेलचा, सबल लेकर ग्रामीण खुद जुटे हैं सड़क खोलने में,चुनावों में दो – दो जेसीबी लगी थी, आजकल विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं, सड़क बंद होने से आपदा के मौसम में ग्रामीणों को हो सकती है परेशानी,भारी बारिश गड़ोरा-किरुली सड़क है बंद
एक साल से सड़क की हालात दयनीय, नही हुआ आपदा का काम,15 सालों से कामधेनु बनी है विभाग के लिए ये सड़क, लाखों रूपये खर्च होने के बाद भी नहीं सुधरी सड़क की हालात

पीपलकोटी!

दशोली ब्लॉक के किरूली गांव को जोड़ने वाली पीएमजीएसवाई की 12 किमी गडोरा -किरूली सड़क भारी बारिश से बंद पड़ी हुई है, जिससे लगभग एक हजार की आबादी वाले किरूली गांव के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। करोड़ों रूपए खर्च करने के बाद भी गडोरा -किरूली सड़क की हालात दयनीय बनी हुई है, एक साल पूर्व आई आपदा के बाद हुई क्षतिग्रस्त सड़क का काम आज तक नही हो पाया है।

जिस कारण से ग्रामीण जान हथेली पर रखकर बस किसी तरह से आवाजाही कर रहे थे लेकिन बरसात में सड़क क्षतिग्रस्त होने लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है, ग्रामीणों ने कहा चुनावों के समय में दो – दो जेसीबी लगी थी, लेकिन आजकल विभाग को सूचित करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रहीं है जिससे ग्रामीण बेहद नाराज हैं।  ग्रामीणों ने कहा की गडोरा -किरूली सड़क 15 सालों से विभाग के लिए कामधेनु बनी हुई है। हर साल आपदा के नाम पर लाखो रूपये खर्च होने के बाद भी नहीं सुधरी पाई है सड़क की हालात। ग्रामीणों ने कहा यदि अतिशीघ्र सड़क नहीं खोली गई तो मजबूरन ग्रामीणों आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
ग्रामीण प्रदीप, प्रेम, महावीर, जयदीप, रघुनाथ, लच्छम, अरविंद, ताजबर, गिरीश, प्रकाश सिंह, मनोज, बस्ती, विजया, आदि लोगों ने अतिशिग्र पीएमजीएसवाई की 12 किमी गडोरा -किरूली सड़क को खोलने की मांग की।

Next Post

ऊखीमठ : तुंगनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या ने बनाया रिकॉर्ड, अब तक 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : हिमालय में सबसे ऊंचाई पर विराजमान तृतीय केदार तुंगनाथ धाम में पहली बार तीर्थ यात्रियों के आंकड़े ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। तुंगनाथ घाटी में लगातार हो रही झमाझम बारिश से भुजगली से चन्द्र शिला तक के भू-भाग में फैले सुरम्य मखमली बुग्याल हरियाली से […]

You May Like