पीपलकोटी : स्यूंण गांव में रामलीला में उमड़ रही भक्तों की भीड़

Team PahadRaftar

पीपलकोटी : सोमेश्वर रामलीला मंडली स्यूंण द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला में ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में राम भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

दशोली ब्लाक के दूरस्थ स्यूंण गांव में आयोजित रामलीला मंचन में आठवें दिन राम भक्त हनुमान ने रावण की लंका दहन कर आगाह किया गया। वहीं माता सीता को श्रीराम द्वारा भेजी गई अंगूठी दी गई। आज नौवें दिन रामलीला में रावण अंगद संवाद और लक्ष्मण शक्ति का मंचन किया जाएगा। रामलीला में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों के रामभक्त कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। रामलीला में राम के पात्र आयुष राणा, लक्ष्मण नवीन राणा व सीता रितिक और हनुमान के पात्र कुंवर सिंह द्वारा किया जा रहा है।

 

 

Next Post

ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी के उषाडा गांव में 32 वर्षों बाद पाण्डव लीला का विधिवत शुभारंभ

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ :  तुंगनाथ घाटी की सुरम्य वादियों तथा सीढीनुमा खेत – खलिहानों के मध्य बसे उषाडा गाँव में 32 वर्षों बाद आयोजित पाण्डव नृत्य में पाण्डव लीला का भी विधिवत शुभारंभ हो गया है। पाण्डव लीला के प्रथम दिन शिशुपाल वध लीला का मंचन किया गया जबकि पाण्डव […]

You May Like