पीपलकोटी : ब्रिगेडियर रजत उप्रेती ने किया एनसीसी गतिविधियों का निरीक्षण

Team PahadRaftar

एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रजत उप्रेती ने किया एनसीसी गतिविधियों का निरीक्षण

पीपलकोटी : ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रजत उप्रेती ने जवाहर नवोदय विद्यालय में एनसीसी गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैडेट्स को NCC से विभिन्न कौशलों को विकसित करने व समाज में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया। एनसीसी अधिकारी हेमलता द्वारा एनसीसी विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों को ग्रुप कमांडर के सम्मुख रखा गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महेश चंद्र भारद्वाज द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गोपेश्वर बटालियन के कर्नल राजेश रावत, केयर टेकर भारत भूषण, एफसीएसए मोनू जैन , पूर्णिमा राज कौशल व समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महेश चंद्र ने उनका धन्यवाद ज्ञापन किया।

Next Post

जोशीमठ : एनसीसी कैडेट्स को अनुशासन और समय का महत्व समझना जरूरी : कमांडेंट ब्रिगेडियर उप्रेती

एनसीसी कैडेट्स को अनुशासनऔर समय का महत्व समझना जरूरी है : कमांडेंट ब्रिगेडियर आर०उप्रेती०ग्रुप कमांडर एनसीसी देहरादून संजय कुंवर जोशीमठ एनसीसी ग्रुप कमांडर कमांडेंट रजत उप्रेती ग्रुप कमांडर एनसीसी देहरादून और “लेफ्टिनेंट कर्नल” राजेश रावत सी०ई०ओ० एनसीसी गोपेश्वर द्वारा आज सरस्वती विद्या मंदिर जोशीमठ में संचालित एन०सी०सी० की गतिविधियों का […]

You May Like