फूलों की घाटी में भारी बारिश होने से संपर्क मार्ग अवरूद्ध, सैलानियों को घांघरिया में रोका गया – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

एक्सक्लूसिव

जोशीमठ : मूसलाधार बारिश के चलते विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान संपर्क मार्ग अवरूद्ध, सैलानियों को घांघरिया में रोका गया

संजय कुंवर घांघरिया,जोशीमठ

देर रात से कुंठ खाल क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का पैदल संपर्क मार्ग हुआ अवरूद्ध,कुंठ खाल फूलों की घाटी क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के चलते घाटी के द्वारी पेरा टॉप,और ग्लेशियर प्वाइंट में पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त,पार्क प्रबंधन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फूलों की घाटी की यात्रा फ़िलहाल रोकी। सुरक्षा के मद्देनजर आज घाटी में किसी भी पर्यटक को जाने की अनुमति नहीं मिली,पर्यटकों को घांघरिया बेसकैंप में ही रोका गया, पार्क की रेंज आफिसर चेतना कांडपाल ने बताया कि अनुकूल मौसम होने पर जल्द मार्ग दुरस्त किया जाएगा। पर्यटकों की सुरक्षा बावत फिलहाल फूलों की घाटी का प्रवेश द्वार प्रकृति प्रेमियों के लिए बन्द कर दिया गया है।

Next Post

बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ खचेडा नाले में अवरूद्ध - संजय कुंवर

बदरीनाथ : बदरीनाथ नेशनल हाईवे लामबगड़ खचेडा नाले में आज सुबह से कई बार अवरूद्ध हो रहा है,देर रात की मूसलाधार बारिश से अलकनन्दा घाटी के लामबगड़ क्षेत्र में हाईवे पर नासूर बने खचेड़ा नाले ने विकराल रूप ले लिया। जिसके चलते पानी के तेज प्रवाह के साथ मलवा हाईवे […]

You May Like