बंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने टीएचडीसी निदेशक से नंदा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग की – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

बंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने टीएचडीसी निदेशक से नंदा देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग की 

बण्ड विकास संगठन व बंड मंदिर समिति के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक से माँ नंदा देवी मंदिर (नंदोली) का जिर्णोद्वार /सौंदर्यकरण किये जाने के निमित्त मिला शिष्टमंडल मे ब्लॉक प्रमुखा दशोली-बंड़ विकास संगठन के पूर्व व वर्तमान कार्यकर्ता नगर पंचायत अध्यक्ष-नगर पंचायत वार्डों के सभासद-बंड़ मंदिर समिति-बंड़ युवा संगठन प्रधान व क्षेत्र पंचायतगण एवं बंड़ क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों ने THDC इंडिया लिमिटेड के अधिशासी निदेशक-(ED)R. N सिंह को नए कार्यभार हेतु भगवान बदरी विशाल की स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

और साथ ही साथ सभी पदाधिकारियों ने बंड़ क्षेत्र के पौराणिक धरोहर के रूप मे नंदोली मंदिर के सौन्दर्यकरण के लिए अधिशासी निदेशक के साथ बैठकर वार्तालाप की जिसमें उन्होंने बताया कि माँ नंदा के मंदिर नंदोली को व जल्द संज्ञान में लेकर तत्पश्चात उस पर कार्यवाही करेंगे। मंदिर सौन्दर्यकरण के लिए उन्होंने पूरे शिष्टमंडल को आश्वासन दिया है। इस पर कार्यवाही करके एक भव्य रूपी मंदिर सौंदिर्यकरण के लिए उन्होंने जल्दी ही मंदिर के भ्रमण करने के पश्चात आगे की रूपरेखा तैयार करने की बात कही। इस अवसर पर दशोली प्रमुख विनीता देवी, अतुल शाह, सुनील कोठियाल, पंकज हटवाल, मनोज कुमार, गजेंद्र राणा, प्रदीप नेगी, अजय भंडारी हरीश पुरोहित सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

केदारनाथ सोनप्रयाग में चेकिंग में 18 ई-पास मिले फर्जी

केदारनाथ सोनप्रयाग में चेकिंग में 18 ई-पास मिले फर्जी सोमवार सोनप्रयाग (रुद्रप्रयाग) में चेकिंग के दौरान श्रद्धालुओं के 18 ई-पास मिले फर्जी।फलस्वरूप पुलिस विभाग ने उक्त श्रद्धालुओं का चालान कर उन्हें बैरियर से वापस भेजा और पुलिस विभाग को सख्ती से चेकिंग के निर्देश दिए। केदारनाथ तीर्थयात्रा में जैसे-जैसे यात्रियों […]

You May Like