पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग ने एएनएम व आशा कार्यकत्रियों को दिया परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रशिक्षण

Team PahadRaftar

जसपाल नेगी 

गौचर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज पौड़ी ब्लाक की समस्त आशा कार्यकत्री व ए.एन.एम. को परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ करने के लिए फैमिली प्लानिंग लाॅजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें ब्लाक की समस्त आशा व एएनएम को परिवार नियोजन साधनों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त करने व उसे लक्ष्य दम्पत्तियों तक पहुंचाने के बाद उसकी ऑनलाइन एंट्री करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही आशा कार्यकत्री व ए.एन.एम. को स्टॅाक व साॅफ्टवेयर को अपडेट करने एवं परिवार कल्याण साधनों की डिमांड व इंडेट करने के सम्बन्ध में बताया गया लाॅजिस्टिक मैनेजर मंजु प्रताप कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले परिवार कल्याण साधनों को जिला स्तर से ब्लाक स्तर पर भेजा जाता था जिसकी आशा व ए.एन.एम. द्वारा पात्र लाभार्थियों को देने के उपरान्त ऑफलाइन एंट्री की जाती थी, परन्तु अब ब्लाक स्तर पर सभी आशायें परिवार नियोजन साधनों की आनलाइन डिमांड

व पात्र दम्पत्तियों को देने के उपरान्त उनका पूरा ब्योरा आनलाइन दर्ज करेंगी। एफ.पी.एल.एम.आई.एस. का प्रशिक्षण जनपद के समस्त ब्लाक में कराया जायेगा प्रशिक्षण में ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक विवेक घिल्डियाल आई.ई.सी. कार्डिनेटर शकुन्तला नेगी,आशा ब्लाक कार्डिनेटर रजनी, एच.वी, उमा रावत, फार्मासिस्ट सुशील भट्ट,व ब्लाक की आशा कार्यकत्री व ए.एन.एम मौजूद रही।

Next Post

जोशीमठ : चांई गांव में स्थित सीता माता मंदिर का जल्द होगा जीर्णोद्धार

चांई गांव में स्थित सीता माता मंदिर का जल्द होगा जीर्णोद्धार संजय कुंवर जोशीमठ : श्री बदरीनाथ- केदारनाथ समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा है कि सीता माता मंदिर चांई जोशीमठ स्थित मंदिर का शीघ्र जीर्णोद्धार किया जायेगा। इसके लिए पहले ही बोर्ड बैठक में जीर्णोद्धार हेतु प्रस्ताव पारित हुआ […]

You May Like