
पर्यटन मंत्री चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर आज रुद्रप्रयाग वह चमोली में समीक्षा बैठक लेंगे।
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज शनिवार को चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर रुद्रप्रयाग व चमोली जनपद के भ्रमण पर हैं। उत्तराखंड सरकार चारधाम यात्रा को लेकर अत्यधिक संजीदा है। देवभूमि उत्तराखंड से कोई भी श्रद्धालु नेगेटिव संदेश लेकर ना जाए इसके लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह से कार्य कर रही। भाजपा जिलाध्यक्ष चमोली रघुवीर बिष्ट ने बताया कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं की बैठक लेने के बाद शाम 4:00 बजे चमोली दौरा पर होंगे। जहां पर्यटन मंत्री यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारीयों की समीक्षा बैठक लेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान वे भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे!