जूनियर ट्रैफिक फोर्स करेगी जनपद में सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की सहायता, साथ ही आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति करेगी जागरूक
यातायात निदेशालय उत्तराखण्ड के आदेशानुपालन में पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद में सुदृढ यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं यातायात नियमों के पालन हेतु आम जनमानस को जागरुक करने में पुलिस का सहयोग करने के उद्देश्य से में जूनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन किया गया है। जूनियर ट्रैफिक फोर्स हेतु जनपद के विद्यालयों से इच्छुक बच्चों को चिन्हित कर पुलिस द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
शुक्रवार को यातायात उप निरीक्षक दिगम्बर उनियाल द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़ एवं राजकीय इंटर कॉलेज माणा घिघराण में जूनियर ट्रैफिक फोर्स हेतु चयनित बच्चों को यातायात नियमों, सड़कों के प्रकार,सड़क चिन्हों,यातायात संकेतों की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही जूनियर ट्रैफिक फोर्स हेतु चयनित कुल 30 स्कूली बच्चों को जूनियर ट्रैफिक फोर्स अंकित की हुई टीशर्ट एवं कैप वितरित की गयी।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आम जन को स्कूली बच्चों के माध्यम से यातायात नियमों का पाठ पढ़ाना, जागरूक करना है साथ ही यातायात संचालन, में सुगम और निर्वाध यातायात प्रसस्त करने में पुलिस के साथ रहकर पुलिस का सहयोग करना भी है।
सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि बच्चों का आग्रह परिवार एवमं सहपाठियों में ज्यादा प्रभाव डालता है,साथ ही यह कि पुलिस दुर्घटनाओं को रोकने, नियमों के पालन कराने के साथ ही सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराने में चालानी कार्यवाही करती है। सकारात्मक संदेश भी जूनियर ट्रेफिक फोर्स के माध्यम से आम जन में पहुँचाना है।