स्थानीय निवासियों ने गढ़वाल आयुक्त को ज्ञापन भेजकर शीतकालीन पर्यटन स्थल औली में सुविधाएं विकसित कर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कार्य करने की मांग की है।
ज्ञापन में नागरिकों का कहना है कि जोशीमठ से औली जाने वाले पर्यटकों के निजी व व्यावसायिक वाहनों को जोशीमठ में ही पार्किंग किया जाए। क्योंकि अधिक वाहनों के औली जाने से यहां के पर्यावरण पर प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही औली मार्ग संकरा होने के कारण बार बार जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे स्थानीय निवासियों के साथ पर्यटकों को भी असुविधा होती है। कहा कि स्थानीय निवासी रोजगार के लिए पर्यटन स्थल औली पर निर्भर हैं। औली में स्थानीय निवासियों को रोजगार दिलाने के लिए कच्चे ढाबे व दुकानों का निर्माण किया जाए। ताकि अधिक से अधिक स्थानीय निवासियों को रोजगार मिल सके। कहा कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली की सुंदरता बनाए रखने के लिए पर्यटकों व व्यावसायिक दुकानदारों से पर्यावरण संरक्षण शुल्क निर्धारित किया जाए। ताकि इस शुल्क से औली में साफ सफाई का कार्य किया जा सके। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, प्रकाश नेगी, माहेश्वरी देवी, बलवीर सिंह, नवीन कवाण, संदीप आदि शामिल थे।