व्यावसायिक व पर्यटक वाहनों की जोशीमठ में ही हो पार्किंग – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

स्थानीय निवासियों ने गढ़वाल आयुक्त को ज्ञापन भेजकर शीतकालीन पर्यटन स्थल औली में सुविधाएं विकसित कर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कार्य करने की मांग की है।

ज्ञापन में नागरिकों का कहना है कि जोशीमठ से औली जाने वाले पर्यटकों के निजी व व्यावसायिक वाहनों को जोशीमठ में ही पार्किंग किया जाए। क्योंकि अधिक वाहनों के औली जाने से यहां के पर्यावरण पर प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही औली मार्ग संकरा होने के कारण बार बार जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे स्थानीय निवासियों के साथ पर्यटकों को भी असुविधा होती है। कहा कि स्थानीय निवासी रोजगार के लिए पर्यटन स्थल औली पर निर्भर हैं। औली में स्थानीय निवासियों को रोजगार दिलाने के लिए कच्चे ढाबे व दुकानों का निर्माण किया जाए। ताकि अधिक से अधिक स्थानीय निवासियों को रोजगार मिल सके। कहा कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली की सुंदरता बनाए रखने के लिए पर्यटकों व व्यावसायिक दुकानदारों से पर्यावरण संरक्षण शुल्क निर्धारित किया जाए। ताकि इस शुल्क से औली में साफ सफाई का कार्य किया जा सके। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार, प्रकाश नेगी, माहेश्वरी देवी, बलवीर सिंह, नवीन कवाण, संदीप आदि शामिल थे।

Next Post

मशाल व दिये जलाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, पंजीकरण के लिए पांच दिन शेष - पूरी जानकारी के लिए पढ़ें पहाड़ रफ्तार समाचार

निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर 30 नवंबर तक सभी बूथों पर छूटे हुए नागरिकों का पंजीकरण किया जा रहा है, जिसमें अब पांच दिन शेष रह गए है। जिन नागरिकों ने मतदाता सूची में अभी तक अपना पंजीकरण […]

You May Like