मानव अधिकार दिवस पर राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय को बचाने बावत अभिभावकों ने लिखा सीएम धामी को पत्र
विश्व मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आज राजीव अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ की विभिन्न समस्याओं सहित विद्यालय को समायोजित होने से बचाने बावत अभिनव आवासीय विद्यालय अभिभाव संघ जोशीमठ से जुड़े अभिभावकों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ब्लॉक सभागार में एक बैठक कर सीएम धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें बताया गया की इस विद्यालय को 6 वर्ष पूर्ण हो गए और सातवां सत्र चल रहा है,लेकिन अब तक कक्षा 6 में अब तक प्रवेश नही हो सके और 7 वीं क्लास से 10 वीं तक के स्कूली नौनिहालों को न विद्यालय गनवेश मिला और नही पाठ्य सामग्री जो बच्चों के अधिकारों के खिलाप है। यही नही विद्यालय का 16 कमरों का आवासीय भवन तैयार है लेकिन स्कूल प्रबन्धन दूर दराज से पढ़ने जोशीमठ आये नौनिहालों को आजतक आवासीय विद्यालय की सुविधा नही दे सका। अभिभावक संघ के बख्तावर सिंह,हर्ष वर्धन, लक्ष्मी देवी का कहना है की सरकार विद्यालय की अंदेखी कर रही है,जिससे मजबूर होकर आज मानव अधिकार दिवस के दिन सीएम धामी को यह पत्र प्रेषित किया जा रहा है। और गुहार लगाई है की शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को सीएम उत्तराखंड त्वरित कार्यवाही के आदेश जारी कर सकें।