जेम्स एकेडमी विद्यालय गोपेश्वर में अभिभावक संघ का हुआ गठन
गोपेश्वर । शनिवार को जेम्स एकेडमी स्कूल गोपेश्वर में अभिभावक संघ का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्रीमती मधु नेगी, सचिव रणजीत नेगी, कोषाध्यक्ष वानलाश्रयातपुई, सदस्य दिपेन्द्र फर्स्वाण, अंजू राणा , कविता चौहान चुने गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रेखा, सुधा खंडूडी, दीपा रावत गीता नेगी, विजिया नेगी,कविता पुरोहित, निकिता नेगी,अनिल रावत प्रकाश बिष्ट, सर मुआना सर जोसुआ आदि मैजूद रहे।