पंकज भट्ट ने अभिनेता सुनील शेट्टी से मुलाकात कर केदारनाथ यात्रा का दिया निमंत्रण – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : गढ़वाल मण्डल विकास निगम के पूर्व निदेशक व केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पकंज भटट् ने फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी से मुलाकात कर उन्हें केदारनाथ यात्रा पर आने का निमन्त्रण दिया तथा उत्तराखण्ड की हसीन वादियों में फिल्मांकन करने की गुहार लगाई। जिस पर फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने उन्हें आश्वासन दिया कि उत्तराखण्ड की माटी को देवभूमि के नाम से जाना जाता है इसलिए भविष्य में उत्तराखण्ड की वादियों में फिल्मांकन करने के भरसक प्रयास किये जायेंगे। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता पंकज भटट् ने फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी से मुलाकात करते उन्हें केदारनाथ सहित उत्तराखण्ड के अन्य तीर्थों में आने का न्यौता दिया तथा उससे देवभूमि उत्तराखंड की हसीन वादियों में फिल्मांकन करने की मांग की। पंकज भटट् ने फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी को बताया कि उत्तराखण्ड के पग – पग को प्रकृति ने भरपूर दुलार दिया है इसलिए तुंगनाथ घाटी सहित तल्ला नागपुर की हसीन वादियों में फिल्मांकन की अपार सम्भावनाये हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत से जुड़े कलाकार यदि फिल्मांकन करने के लिए विदेशों के बजाय उत्तराखण्ड की ओर रूख करते है तो क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ होने के साथ यहाँ के युवाओं को भी फिल्म जगत में जगह मिल सकती है। उन्होंने बताया कि रूद्रप्रयाग जनपद के अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी व चमोली जनपदों में भी फिल्मांकन की अपार सम्भावनायें हैं। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने उन्हें आश्वासन दिया कि भविष्य में उत्तराखण्ड की हसीन वादियों में फिल्मांकन करने की भरपूर प्रयास किये जायेंगे।

Next Post

गीता रावत को तीलू रौतेली और रंजना अवस्थी को मिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मान, खुशी की लहर - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : रुद्रप्रयाग जिले से त्यूड़ी ग्राम निवासी गीता रावत को तीलू रौतेली पुरुस्कार एवं रंजना अवस्थी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मान मिलने पर जनप्रतिनिधियों, स्थानीय लोगों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने खुशी व्यक्त की। सोमवार को देहरादून में राज्यपाल ले० जनरल गुरमीत सिंह एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा […]

You May Like