पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि – लक्ष्मण नेगी

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : भारतीय जनता पार्टी रुद्रप्रयाग के जिला कार्यालय एवं सभी मण्डलों में भारतीय जन संघ के संस्थापक एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा के जनक अन्त्योदय के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी, महान चिन्तक व विचारक हम सब के पथ पर्दशक पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस अवसर भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी के बारे विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि
दीनदयाल कहा करते थे कि आप समाज की चिंता करोगे तो समाज आपकी चिंता करेगा। समाज अपने पास कुछ नहीं रखता है। उन्होंने समाज की तुलना मां से करते हुए कहा था जब कोई बेटा अपनी कमाई मां को ला कर देता है तो माँ स्वंय न खाकर बेटे को ही खिलाती है। इसी तरह से समाज अपने पास कुछ भी नहीं रखते हुए हमको देता है, व्यक्ति को समाज से जोड़ने के लिए इससे बेहतर उदाहरण क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि पण्डित दीनदयाल के पूरे चिंतन में गरीब उनके केंद्र बिंदु में था। उनका मानना था कि गांव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित ही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के केंद्र में होने चाहिए और इन सभी का कल्याण हमारे मन में होना चाहिए, तभी जाकर हम देश में परिवर्तन ला सकते हैं।
इसी क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग में पहुंचे बद्री केदार मन्दिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय भट्ट ने कहा कि
पंडित दीनदयाल जी ने लाखों कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने का काम किया। संगठन, आंतरिक लोकतंत्र, “सबसे पहले देश, उसके बाद पार्टी, अंत में मैं” जैसी सिद्धांतों की राजनीति की जो घुटी दीनदयाल जी ने जनसंघ के कार्यकर्ताओं को पिलाई , वह आज भी भाजपा के कार्यकर्ताओं को संस्कारित कर रही है।
कार्यकर्ताओं के समर्पित योगदान से संघर्ष के दौर से निकलकर भाजपा आज सत्ता के शिखर पर है। आज पारदर्शिता, सुशासन, जन जवाबदेही में भाजपा नेतृत्व की केंद्र की मोदी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।पंडित दीनदयाल के दर्शन अर्थात समाज के अंतिम व्यक्ति जैसे गरीबों, किसानों, नौजवानों, माताओं, बहनों के जीवन में एक आशा की किरण बनकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काम कर रहे हैं।

पंडित दीनदयाल के आदर्शों से प्रेरित धामी- मोदी सरकार आज देश व प्रदेश को शक्तिशाली स्वाभिमानी एवं समृद्धशाली बनाने की दिशा में तेजी से अग्रसर कर रही है ।

इस अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम में मन की बात भी सुनी गयी ।
इस अवसर पर सभी मण्डलों में मण्डल अध्यक्षों के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम व वृक्षारोपण भी किया गया ।
उसके उपरांत डोभ श्रीकोट पौडी गढवाल उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी की मृत्यु पर सरकार से दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही करते हुए फांसी की सजा की मांग करते हुए सभी मण्डलों में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में विजय कपरवाण , महाबीर पंवार,,सुनील नौटियाल,, अजय सेमवाल,, चन्द्र मोहन सेमवाल, हरी सिंह, नरेन्द्र पंवार, जगमोहन, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल,सह मीडिया प्रभारी बुद्धि बल्लभ थपलियाल आदि उपस्थित रहे ।

Next Post

नरेंद्र पोखरियाल बने निर्विरोध हाट गांव के सरपंच - पहाड़ रफ्तार

ग्राम पंचायत हाट में आज वन पंचायत सरपंच का चुनाव किया गया। जिसमें नरेंद्र पोखरियाल को सर्वसम्मति से निर्विरोध सरपंच चुना गया। रविवार को ग्राम पंचायत हाट में वन पंचायत सरपंच का चुनाव किया गया। जिसमें राजस्व उप -निरीक्षक महावीर सिंह नेगी व उप-निरीक्षक नीरज की उपस्थिति में यह चुनाव […]

You May Like