गौचर पालिका द्वारा रविवार को पहाड़ी फूड फेस्टिवल आयोजित, प्रथम पुरस्कार में मिलेगा दस हजार

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर  : रविवार 13 अगस्त को नगरपालिका परिषद गौचर द्वारा प्रातः 9 बजे से गौचर में खुली प्रतिस्पर्द्धात्मक पारंपरिक अनाज से निर्मित फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 10, 000, द्वितीय पुरस्कार 7, 000, तृतीय पुरस्कार 4, 000 तथा चतुर्थ से लेकर षष्टम तक 1, 000 रूपये का नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी।
नगरपालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश जी – 20 शिकर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, जिसका सौभाग्य हमारे उत्तराखंड को प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री द्वारा सम्मेलन में पारंपरिक अनाज को उसकी प्रोटीन गुणवत्ता अनुसार अधिकतम उपयोग किये जाने का आह्वान किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसी के तहत नगरपालिका परिषद गौचर द्वारा आगामी 13 अगस्त प्रातः 9 बजे से खुली प्रतिस्पर्द्धात्मक पारंपरिक अनाज से निर्मित फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक चार सदस्यीय टीम भाग लेंगी। जिसमें कम से कम पांच प्रकार के पहाड़ी भोजन तैयार कर प्रतिस्पर्धा हेतु पुराने डायट हाल में प्रतिभाग किया जायेगा।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले को 10, 000 रूपए, द्वितीय स्थान पर वाले को 7, 000 रूपए, तृतीय स्थान वाले को 4,000 रूपए और चतुर्थ से षष्टम तक आने वाली टीम को 1,000 रूपये नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी।

Next Post

केदारनाथ : तरसाली में चट्टान टूटने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध, वाहन आया चपेट में!

लक्ष्मण नेगी केदारनाथ : जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान तरसाली में भारी चट्टान आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग आवागमन हेतु अवरुद्ध हो गया है। सूचना है कि मलवे में एक वाहन के चपेट में आने की संभावना जताई जा रही […]

You May Like