जोशीमठ : जनदेश की चाइल्ड लाईन सब सेंटर ब्लॉक स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन -संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : जनदेश की चाइल्ड लाईन सब सेंटर ब्लॉक स्तरीय समन्वय बैठक का आयोजन

चाइल्ड सब सेंटर जनदेश कल्प क्षेत्र उर्गम द्वारा जोशीमठ ब्लॉक सभागार में आज एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय समन्वयन बैठक का आयोजन किया गया।उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने अध्यक्षता करते हुए कहा की चाइल्ड लाइन 1098 की सेवा महत्व पूर्ण हो सकती है। एक बच्चे के जीवन बचाने के लिए और हर एक बच्चे तक ये हेल्प लाईन पहुँचे। जिस हेतु सभी सरकारी विभागों संस्थानों और जनप्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। उन्होंने कहा की कोविड काल के बाद भी जनदेश ने क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाई है। तपोवन घाटी की आपदा में जनदेश ने 900 परिवारों को राहत सामग्री पहुंचाई और प्रभावित परिवार की 37 बच्चों को मदद की है। साथ ही उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग और सीमा सड़क संगठन ने मिलकर स्कूल न जाने वाले बच्चों की पहचान कर उनका पंजीयन करे।


बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा की यदि किसी प्रवासी बच्चे का जन्म प्रमान पत्र न हो तो माता पिता स्वयं बच्चे का जन्म प्रमान पत्र सत्यापित करें, ताकि ऐसे बच्चों को जल्द स्कूल में दाखिला हो सके। वहीं समाज कल्याण विभाग के एडीओ खजांन दास ने विभाग द्वारा बच्चों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देते कहा की वर्तमान में 4 बच्चों को स्पोंससर किया जा रहा है।
वहीं मुख्य सेविका गुड्डी डिमरी ने गौरा कन्या धन और सीएम महा लक्ष्मी योजना की जानकारी दी।

चाइल्ड लाईन सेंटर के देवेंद्र रावत नें संस्थान की सभी गतिविधि के बारे में जानकारी देते कहा की इस वर्ष करीब 37 केसों को सुलझाया गया, जिसमें 12 केस कोविड के दौरान बेसहारा हुए बच्चों के हैं। 1200 बच्चों को अबतक मास्क, सेनेटाइजर वितरित किये जा चुके हैं। रैणी आपदा में 6 बच्चों को करीब 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। बैठक का संचालन जनदेश सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने किया।

Next Post

सुराइथोटा-तोलमा मोटर मार्ग दुरस्त करने को लेकर ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से मुलाकात - संजय कुँवर चमोली

चमोली : सुराइथोटा-तोलमा मोटर मार्ग दुरस्त करने को लेकर ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से मुलाकात मंगलवार को पुनः एक बार फिर से सुराइथोटा-तोलमा मोटर मार्ग के सन्दर्भ मे तोलमा गॉव से एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी चमोली से भेंट की औऱ उनको बताया कि पिछले डेढ़ दशक से शासनादेश जारी हुए […]

You May Like